पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिष्ठा दांव पर है, लेकिन इन चुनाव परिणामों से पहले ही मोदी ने एक मामले में अपने तमाम प्रतिद्वंदियों को पटकनी दे दी है. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी यूपी चुनाव के दौरान लोकप्रियता के मामले में सबसे आगे हैं. बीते 30 दिनों के गूगल ट्रेंड में मोदी ने अखिलेश यादव, राहुल गांधी और मायावती सहित अपने तमाम विरोधी नेताओं को काफी पीछे छोड़ दिया है.
इस चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री मोदी लोकप्रियता के मामले में अखिलेश से 6 गुना, राहुल गांधी से 8 गुना व मायावती से 10 गुना आगे हैं. पिछले 30 दिनों में मोदी सबसे ज्यादा 8 फरवरी को सर्च किए गए हैं. इस दिन उनकी पॉपुलैरिटी सबसे ज्यादा, 100 पॉपुलैरिटी प्वाइंट्स रही. उसी दिन मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मनमोहन सिंह पर रेनकोट वाला बयान दिया था. पीक पॉपुलैरिटी इंडेक्स के अनुसार मोदी की तुलना में बाकी तीनों नेता इस एक महीने के दौरान एक बार भी 100 पॉपुलैरिटी प्वाइंट्स को छू नहीं पाए.
इस दौरान यूपी में मोदी के पॉपुलैरिटी प्वाइंट्स हैं, 69. 31 प्वाइंट्स के साथ अखिलेश दूसरे, 10 प्वाइंट्स के साथ मायावती तीसरे व 8 प्वाइंट्स वाले राहुल गांधी सबसे पीछे रहे. इस एक महीनों के दौरान गूगल पर मोदी जिन की-वर्ड से सर्च किए गए, वे हैं- मोदी इन फतेहपुर, मोदी स्पीच इन राज्य सभा टुडे, मोदी रेनकोट, मोदी रैली इन अलीगढ़, मोदी रैली इन मेरठ. अखिलेश व राहुल गांधी ज्यादातर एक ही की-वर्ड से सर्च किए गए हैं. जैसे- अखिलेश यादव, राहुल गांधी, राहुल गांधी एंड अखिलेश यादव, एज ऑफ राहुल गांधी, राहुल गांधी के जोक्स, बेबी को बेस पसंद है यूपी को अखिलेश पसंद है. अखिलेश यादव के साथ डिंपल यादव को भी सर्च किया गया है, जिसका की-वर्ड था, अखिलेश यादव संग डिम्पल यादव.