नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)| बिहार में एक कार्यक्रम से शिरकत करने के लिए पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन पहुंची. राजनीती से कोसो दूर रहने वाली जसोदाबेन जब कार्यक्रम में पहुची तो उन्होंने अपने भाषण से सबका मन मोह लिया. आयोजको ने लम्बे प्रयास के बाद जसोदाबेन को कार्यक्रम में आने के लिए मना पाए.
दरअसल जसोदाबेन इन दिनों बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के लिए काम कर रही है. कार्यक्रम के दौरान जसोदाबेन ने अपनी टूटी फूटी हिंदी में भाषण दिया, इस दौरान उन्होने समाज के जातिवाद पर ऊँगली उठाई, उन्होंने कहा हम सब समाज का हिस्सा हैं और समाज का ही हिस्सा बन कर रहना चाहिए, जातिप्रथा हमारे देश को पीछे कर रही है.
प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढाओ मिशन पर बोलते हुए उन्होंने कहा की अब वक़्त आ गया है की हम सबको बेटी की महत्ता को समझना होगा. बेटी एक नहीं दो-दो परिवारों को संभालती हैं, बेटियां आगे बढेंगी तो ही समाज बढेगा. मोदी सरकार के प्रयास को सराहते हुए उन्होंने कहा की सरकार की भावना और उसके प्रयास में साथ दीजिये, हमारा देश जरुर बदलेगा.
कार्यक्रम से पहले उनकी शोभा यात्रा निकाली गई, इस दौरान वो एक खुली जीप में बैठी रही, लोगों ने फूल और मालाओं से उनका अभिवादन किया.