प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस के बियारित्ज शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में शिरकत करने के बाद मंगलवार सुबह करीब 3.35 बजे भारत पहुंचे. इसके बाद पीएम अपने दोस्त दिवंगत अरुण जेटली के घर पहुंचे हैं. भावुक पीएम मोदी ने जेटली के परिवार से मुलाकात की और शोक जाहिर किया.
गौरतलब है कि अरुण जेटली की मौत के बाद अंतिम संस्कार में पीएम नहीं आ सके थे क्योंकि वे विदेश दौरे पर थे. जिसके चलते अब वे देश पहुंचते ही अरुण जेटली के घर पहुंचे.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi arrives at the residence of late former Union Finance Minister #ArunJaitley to pay tributes to him and meet his family. #Delhi pic.twitter.com/DeZaxGz2Ke
— ANI (@ANI) August 27, 2019
पीएम मोदी ले पहले गृहमंत्री अमित शाह भी दिवंगत अरुण जेटली के घर पहुंचे. उन्होंने जेटली की पत्नी, बेटे और बेटी से मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में हौसला बढ़ाया.
बता दें कि अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद 23 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. जब उनका निधन हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी देश से बाहर थे, उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से अरुण जेटली के परिवार से बात की थी. पीएम मोदी सोमवार देर रात को ही तीन देशों के दौरे से वापस दिल्ली लौटे हैं और अब आज सुबह वह अरुण जेटली के परिवार से मिलने पहुंचे.
Comments are closed.