PM Modi said that strict action will be taken against gau rakshak violence

नई दिल्ली: देश भर में गौ रक्षा के नाम पर की जा रही हिंसा पर लगाम लगाने के लिए देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी अब गंभीरता से ले रहे हैं. तभी तो उन्होंने गौ रक्षकों का चोला ओढ़कर हिंसा करने वालों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा है कि गौ रक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. देश में गोरक्षा को लेकर लोगों में भावना है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि लोग गौ रक्षा के नाम पर हिंसा पर उतर आए.यह जानकारी बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने मीडिया को दी। बैठक में पीएम मोदी ने जीएसटी लागू करने में सभी दलों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी ने कहा, कि जो भी गौ रक्षा के नाम पर कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ राज्यों से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। गौ रक्षा से जुड़े घटनाक्रम को राजनीतिक या साम्प्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए, राष्ट्र को इससे कोई लाभ नहीं होगा।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here