प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उड़ीसा पहुंचे और उन्होंने तालचर में रैली को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इससे पहले भी उड़ीसा को दौरा कर चुका हूँ, लेकिन रैली में इस बार मौजूदा लोगों की तदाद को देखते हुए काफी अभिभूत और उत्साहित हुं, उन्होंने लोगों को रैली में आने के लिए धन्यवाद भी दिया.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने उड़ीसा को वीरों की धरती और पैरानिका कथाओं का जनक कहकर संबोधित किया, और उन्होंने कहा कि हम हर उस काम को पूरा करना चाहते हैं जो पूर्ववर्ती सरकार करने में नाकामयाब रही है.
पीएम मोदी ने तालचर में उर्वरक संयत्र की आधारशिला रखी और कहा कि 36 हफ्तों के दौरान इसका सूत्रपात हो जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि ये उर्वरक संयत्र उड़ीसा के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात है, और खासतौर पर उड़ीसा के युवाओं के लिए इसे बहुत बड़ी सौगात करार दिया है.
पीएम मोदी ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हम तीन दिन पहले ही तीन तलाक के खिलाफ अध्यादेश लेकर आए हैं और इसके साथ ही इसको गत वर्ष गैर-कानूनी भी घोषित किया है, उन्होंने कहा कि पूर्वती सरकार वोट गंवाने के डर से इस तरह के फैसले लेने से डरती थी. लेकिन हमने निर्भय होकर सब काम किए हैं.
पीएम मोदी ने ओबीसी को संवैधानिक दर्जा देने की भी बात कहीं. उन्होंने कहा कि अब ओबीसी के पास जितनी जिम्मदारियां हैं, उतने अधिकार भी हैं. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करने के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से आग्रह किया और कहा कि राज्य के लोगों को आयुष्मान भारत के लाभ से वंचित न रखा जाए.