प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वस्तुतः राष्ट्रीय जल जीवन कोष और जल जीवन मिशन मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया।
उन्होंने कहा, “जल जीवन मिशन का विजन सिर्फ लोगों को पानी उपलब्ध कराना नहीं है। यह विकेंद्रीकरण का भी एक बड़ा आंदोलन है। यह गांव संचालित महिला संचालित आंदोलन है। इसका मुख्य आधार जन आंदोलन और लोगों की भागीदारी है।”
पीएम मोदी ने इसे गांव संचालित और महिला संचालित आंदोलन बताते हुए कहा, जल जीवन मिशन ऐप पर इस आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी एक ही जगह उपलब्ध होगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 में जल जीवन मिशन की शुरुआत के बाद से अब तक दो करोड़ घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है.
उन्होंने कहा, आज देश के करीब 80 जिलों के करीब सवा लाख गांवों के हर घर में नल का पानी पहुंच रहा है.
Interacting with Gram Panchayats and Pani Samitis across India. https://t.co/Mp3HemaAZD
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2021