pm modi is ready to visit ten countries in seven months

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल सात महीनों में दस देशों के दौरे पर जाऐंगे. बचे हुए सात महीनों में दस देशों का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा 29 मई से शुरू होगा। इस यात्रा में मोदी स्पेन,जर्मनी और रूस जाएंगे. रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में पीएम मोदी 1 से 3 जून तक होने वाले अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच में भाग लेंगे. इसके बाद वो शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 7 और 8 जून को कजाकिस्तान में होंगे.

रूस और कजाकिस्तान के बाद पीएम मोदी जुलाई के पहले सप्ताह में इजरायल दौरे पर जाएंगे. बता दें कि भारत के किसी भी प्रधानमंत्री का यह पहला इजरायल दौरा होगा. इजरायल में मोदी भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे.

भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को अंतिम रूप देने के लिए कुछ दिन पहले ही इजरायल गए थे. इस बात की संभावना है कि वहां तेल अवीव में भारतीय मूल के लोग मोदी के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित कर सकते हैं.

इजरायल के बाद प्रधानमंत्री मोदी 7 और 8 जुलाई को जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने जर्मनी जाएंगे. इसके बाद सितंबर में मोदी चीन जाएंगे. मोदी जियामेन शहर में 3 से 5 सिंतबर तक होने जा रहे नौवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वहीं 27 सिंतबर को मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने अमेरिका जाएंगे. अमेरिका के बाद मोदी कनाडा जाएंगे. इसके बाद 13 से 14 नवंबर को ईस्ट एशिया समिट में भाग लेने मनीला जाएंगे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here