स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. आने वाले 15 अगस्त को देश को मिली आजादी के 71 साल पूरे हो जाएंगे. हर साल 15 अगस्त के अवसर पर लालकिले से भाषण को लेकर प्रधानमंत्री चर्चा में रहते हैं. इस बार पीएम मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले अपने भाषण के लिए जनता से सुझाव मांगा है.
प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश की जनता से संवाद कायम करते हैं. इस कार्यक्रम के लिए वे लोगों से उनके सुझाव भी मांगते हैं और लोग भी बड़ी संख्या में पत्र लिखकर, वीडियो भेजकर या फिर सोशल मीडिया के जरिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल करने के लिए अपने सुझाव भेजते हैं.
इसबार 15 अगस्त को होने वाला भाषण, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का लालकिले से आखिरी भाषण होगा. ऐसे में सभी की नजरें उनके इस भाषण पर हैं. वे यहां से क्या कहते हैं और किस तरह लोगों को संबोधित करते हैं ये देखने लायक होगा. मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए देश के नागरिकों से सीधे ही सुझाव मांगे हैं.
पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने ट्विटर पर लिखा, ’15 अगस्त के भाषण को लेकर आपके क्या विचार और आइडिया हैं, उन्हें मेरे साथ खासतौर से बने फोरम नरेंद्र मोदी ऐप पर साझा करें, आप mygov.in पर भी सुझाव दे सकते हैं और नरेंद्र मोदी ऐप पर भी अपने सुझाव शेयर कर सकते हैं. आने वाले दिनों में मैं आपके सुझावों के मिलने का इंतजार करूंगा.
नरेंद्र मोदी तक अपना आइडिया पहुंचाने के लिए आपको सरकार की वेबसाइट mygov.in पर जाना होगा यहां कमेंट बॉक्स दिए गए हैं, जहां आप कमेंट के जरिए अपने आइडिया पीएम तक पहुंचा सकते हैं.