नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। पीएम मोदी की अगुवाई में मिली जीत के बाद राजनैतिक विरोधी भी ये मानने लगे हैं कि वर्तमान राजनीति में मोदी सबसे बड़े नेता हैं। अब अमेरिका के एक्सपर्ट्स भी मान रहे हैं की पीएम मोदी की ये जीत 2019 के आम चुनावों की जीत की एक झलक हैं। अमेरिका के राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि 2019 के आम चुनाव में मोदी टीम ही जनता की पहली पसंद होगी।
वहीं एक और राजनीतिक जानकार प्रोफेसर इरफान नूरुद्दीन ने कहा कि बीजेपी की इस जीत का कारण मोदी लहर नहीं बल्कि विरोधियों की एकजुटता का नहीं होना है। उन्होने माना कि 2019 में बीजेपी सत्ता में बहुमत से नहीं आएगी बल्कि गठबंधंन की बैसाखियों पर सरकार बना सकेगी। उन्होने ये भी माना बीजेपी ने बहुत ही बारीक तरीके से प्रचार किया जिसकी वजह से वो इतनी बड़ी जीत के आंकड़े पर पहुंच पाए।
और एक और राजनीतिक विश्लेषक सदानंद धुमे का मानना है कि नोटबंदी का फैसला लोगों को बहुत पसंद आया। मुश्किलें झेलने के बावजूद ग्रामीण तबके ने इस फैसले को देश के लिए सही समझा। जहां जनता ने नोटबंदी के बाद एक तरफा समर्थन दिया है तो अब पीएम मोदी भी अपने फैसलों में और तेजी ला सकेंगे।