पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सदन नहीं चलने दे रही है। उन्होंने कहा कि जब कोविड-19 पर बैठक बुलाई गई तो कांग्रेस ने बहिष्कार भी किया और अन्य दलों को आने से रोका। पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों से आग्रह किया कि वे कांग्रेस और विपक्ष के इस ‘कार्य’ को जनता और मीडिया के सामने एक्सपोज करें।पेगासस मामले और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की विपक्ष की मांग को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को छह बार स्थगित करनी पड़ी थी।विपक्षी सांसदों ने पोस्‍टर लेकर संसद में पूरे दिन हंगामा किया।

बैठक में पीएम मोदी ने अपने सांसदों से गांवों में जाकर देश की उपलब्धियां बताने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने 75 साल पूरे होने पर 75 गांवों में सांसदों को जाने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों वैक्सीनेशन को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी उसमें भी कांग्रेस शामिल नहीं हुई। कांग्रेस बैठकों का लगातार बहिष्कार कर रही है।

विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में भी जमकर हंगामा किया। हंगामे के बीच सरकार ने सोमवार को दो बिल द फेक्‍टरिंग रेगुलेशन (अमेंडमेंट) बिल 2021 और नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फूड टेक्‍नोलॉजी एंटरप्रिन्‍योरशिप एंड मैनेजमेंट बिल 2021 पास करा लिए। गौरतलब है कि संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से प्रारंभ हुआ है लेकिन विपक्ष के लगातार हंगामे के कारण कार्यवाही लगातार बाधित हुई हैं।पेगासस , कृषि कानून और महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने लगातार हंगामा किया है और इसके कारण दोनों सदनों-राज्‍यसभा और लोकसभा की कार्यवाही बार बार स्‍थगित करने की नौबत आई है।

 

Adv from Sponsors