pil submitted in supreem court regarding tamilnadu riots

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हिंसक भीड़ पर पुलिस की फायरिंग मामले की सीबीआई जांच के लिए तमिलनाडु के एक वकील ने सु्प्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. याचिकाकर्ता की मांग है कि तमिलनाडु सरकार फायरिंग में मारे गए लोगों के परिवारों को पचास लाख का मुआवजा दे. खबरों के मुताबिक तूतीकोरिन में पुलिस फायरिंग मे 13 लोगों की मौत हो गई है.

गृह मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

तूतीकोरिन में हुई हिंसा की घटना पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने फायरिंग मुद्दे पर पुलिस का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि जब कोई आपको मारेगा तो आप खुद का बचाव करने के लिए उसे मारेंगे ही.

Read Also: तमिलनाडु में फिर भड़की हिंसा में 13 लोगों की मौत, धरा 144 लागू

जानकारी के मुताबिक तूतीकोरिन के स्टरलाइट प्लांट में गुरुवार सुबह 5 बजे से बिजली सप्लाई रोक दी गई है. तमिलनाडु पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (TNPCB) ने इस प्लांट को तुरंत बंद करने का आदेश दिया है, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है. TNPCB ने अपने आदेश में कहा कि निरीक्षण में यह पाया गया कि प्लांट की यह यूनिट अपना प्रोडक्शन ऑपरेशन दोबारा शुरू करने की दिशा में काम कर रही थी. लगातार बढ़ती हिंसा को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन में इंटरनेट सेवाओं पर बैन लगा दिया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here