अब आपको फोटोग्राफी के लिए किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर की सेवाएं लेने की ज़रूरत नहीं है. आजकल सभी स्मार्टफोन और एंड्रॉयड फोन में एप के ज़रिए फोटोग्राफी और सुविधाजनक हो गया है.
फोटो शूट करना भला किसे अच्छा नहीं लगता. टेक्नोलॉजी के इस युग में फोटोग्राफी करना और भी आसान हो गया है. किन्हीं खास पलों को संजोना हो, फोटो कलेक्शन तैयार करनी हो, फैमिली या गु्रप फोटोग्राफी करनी हो या फिर सोशल नेटवर्किंग साइट पर फोटो लगानी हो. इन सभी के लिए आपको किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर की सेवाएं लेने की जरूरत नहीं है. आजकल सभी स्मार्टफोन और एंड्रॉयड फोन में एप के जरिए फोटोग्राफी और सुविधाजनक हो गई है. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे एप के बारे में, जो आपके फोटोग्राफ्स को और जीवंत बनाएंगे.
इंस्टाग्राम
दुनिया में करोड़ों स्मार्टफोन धारक फोटोग्राफी के लिए इंस्टाग्राम के फैन हैं. मुफ्त डाउनलोड होने वाला यह एप फोटो को चमत्कारी तरीके से सुधारने और इसे शेयर करने की सहूलियत देता है. इंस्टाग्राम की मदद से आप फिल्टर का इस्तेमाल करते हुए अपने फोटो को बेहतर बना सकते हैं. इसमें प्रकाश, रंग और अन्य संयोजन को सुधार सकते हैं, पर इंस्टाग्राम की सीमाएं भी हैं और कई बार इसमें भी तस्वीरों को एडिट करने में समस्या आती है. ऐसी असुविधाओं से बचने के लिए ही आप इंस्टाग्राम के अलावा दूसरे फोटो एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फोटोसिंथ
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा मुहैया कराया गया यह एप्लीकेशन भी बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन इसे सिर्फ आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही चलाया जा सकता है. आईओएस एपल के आईफोन, आईपैड और आईटच का ऑपरेटिंग सिस्टम है.
फोटोसिंथ से आप 360 डिग्री पैनोरमा में तस्वीरें ले सकते हैं और इसे अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर इंटरैक्टिव बना सकते हैं. इस एप की मदद से आप एक ही स्थान पर खड़े होकर सभी दिशाओं में फोटो शूट कर सकते हैं. इस तरह शूट की गई तस्वीरों को आप पैनोरमा के साथ शेयर कर सकते हैं और स्क्रॉल से ऊपर-नीचे और छोटा-बड़ा कर सकते हैं. आप इन तस्वीरों को फेसबुक, ट्विटर या फोटोसिंथ डॉट नेट पर शेयर भी कर सकते हैं. जो लोग किसी प्राकृतिक स्थान जैसे पहाड़, समुद्र आदि देखने जाते हैं, उनके लिए यह काफी कारगर हो सकता है.
टिल्ट शिफ्ट जेनरेटर
यह एप्लिकेशन कुछ बेसिक फीचर के साथ मुफ्त में और ऊंचे रिजोल्यूशन तथा एलबम अपलोड के लिए पेड है. टिल्ट शिफ्ट असल में एक कैमरा इफेक्ट एप है, जो तस्वीरों के किनारों को ब्लर कर देता है. इससे फोटो मिनिएचर जैसा दिखता है.
यह सुविधा इंस्टाग्राम में भी उपलब्ध है, लेकिन इसमें यूजर को ज्यादा कंट्रोल हासिल होता है. आप यह तय कर सकते हैं कि कितना और कहां ब्लर करना है. आप यह भी कर सकते हैं कि किनारों पर कितना डार्क करना है. इसके बाद आप सैचुरेशन, ब्राइटनेस और कन्ट्रास्ट को भी एडजस्ट कर सकते हैं. यह भी केवल आईओएस पर चलता है.
फोटो टोस्टर
इस एप का एक मुफ्त वर्जन भी उपलब्ध है, जिसे फोटो टोस्टर जूनियर कहते हैं, लेकिन ज्यादा विशेषताओं वाला पूर्ण वर्जन 1.99 डॉलर में उपलब्ध है. इसमें ज्यादा विकल्प और नियंत्रण उपलब्ध होता है. यह आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइस दोनों पर डाउनलोड किया जा सकता है. फोटो टोस्टर में आप फिल्टर जैसे ट्यून अप, प्रो, हैप्पी, चिल आदि को प्रीसेट कर सकते हैं. आप एक बटन के द्वारा एक्सपोजर, कलर टेंप्रेचर, लाइट और दूसरे सेटिंग्स पर ज्यादा नियंत्रण हासिल कर सकते हैं.
हिपस्टैमेटिक
यह सिंथेटिक एलएलसी द्वारा विकसित किया गया एक फोटो एप्लीकेशन है. इसके बुनियादी फीचर वाला वर्जन पेड, जिसमें कई अतिरिक्त विकल्प आपको मिल सकते हैं. यह केवल आईओएस वाले फोन पर ही डाउनलोड किया जा सकता है.
हालांकि इस एप में कई खामियां भी हैं. इसकी सेंटिंग पर नजर रखना मुश्किल है और इसमें जो गाइड दिया गया है. इससे बहुत मदद नहीं मिलती, लेकिन एक बार जब आप इसके वर्चुअल लेंस को समझ जाते हैं, तो इससे आप बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं.
गैलक्सी एस 4 गोल्ड एडिशन
सैमसंग ने गैलक्सी एस 4 स्मार्टफोन के 2 गोल्ड एडिशन पेश किए हैं. सैमसंग गल्फ के फेसबुक और ट्विटर पर गैलक्सी एस4 के गोल्ड ब्राउन और गोल्ड पिंक मॉडल की तस्वीर पोस्ट की गई है. अभी इसके कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी ने यह भी नहीं बताया है कि गोल्ड एडिशन फोन में 4जी एलटीई है या नहीं, क्योंकि सैमसंग गल्फ में गैलक्सी एस4 के दोनों वर्जन-4जी और बिना 4जी – बेचती है. सैमसंग गैलक्सी एस4 में 5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 2 जीबी रैम है. 4जी एलटीई वर्जन में क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और बिना 4जी एलटीई वाले वर्जन में ऑक्टा-कोर एग्ज़िनॉस प्रोसेसर है. टचस्क्रीन को दस्ताने पहनकर भी यूज किया जा सकता है. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 लगे होने से यह डैमेज रेसिस्टेंस है और पुराने वर्जन से तीन गुना ज्यादा स्क्रैच रेसिस्टेंस है.
बेहतरीन कार है ये
कार कंपनियों ने फेस्टिव सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. फिएट ग्रुप ऑटोमोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इंट्री लेवल की सेडान सेगमेंट में लीनिया के शानदार वर्जन को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस लीनिया को दो इंजन वैरियंट के साथ पेश किया है. नई सेडान 1.4 लीटर (फायर) पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन पर काम करती है. डीजल इंजन लीनिया क्लासिक की कीमत 6.95 लाख रुपये है, जबकि डीजल इंजन लीनिया क्लासिक+ 7.50 लाख रुपये तय की गई है. फिएट क्राइस्लर इंडिया के प्रेसिडेंट और एमडी नगेश बसवनहल्ली का कहना है कि हमने फेस्टिव सीजन का ध्यान रखते हुई इस कार को लॉन्च किया है. हम कस्टमर्स को हैचबैक की कीमत में शानदार सेडान कार दे रहे हैं. यह कार उन कस्टमर्स को बेहद पसंद आएगी, जो किफायती कीमत में एडवांस फीचर और तकनीक की गाड़ी पसंद करते हैं.
घड़ी से करें ईमेल और कॉल
आपको अगर घड़ियों का शौक है तो सोनी आपके लिए बढ़िया स्मार्ट वॉच लेकर आया है. ये आपकी कलाई और आपको बना देगी और भी ज्यादा स्मार्ट. ये नई स्मार्ट वॉच 2 सोनी की स्मार्ट सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन होगा. इस नई स्मार्ट घड़ी में कई गजब के फीचर्स हैं. नई घड़ी की स्क्रीन पहले की तुलना में ज्यादा बड़ी और डिस्प्ले ज्यादा ब्राइट है. इसकी नई ब्राइटनेस तकनीक धूप में भी आपकी घड़ी के डिस्प्ले को ज्यादा बेहतर बनाती है. इसमें इस्तेमाल की जाने वाली बैट्री लंबा बैकअप देती है. इसमें इनबिल्ड एनएफसी तकनीक इसका यूएसपी है. पिछले मॉडल में एनएफसी तकनीक नहीं थी. इस तकनीक के जरिए आप दूसरी घड़ी से कनेक्ट कर सकते हैं. ये घड़ियां वाटर प्रूफ क्वालिटी की हैं. इन हाईटेक घड़ियों की मदद से आप फोन कॉल भी कर सकते हैं. आप अपने डाउनलोडेड ईमेल पढ़ सकते हैं. ये रिस्टवॉच स्टेनलैस स्टील से बनी है, जो दिखने में बेहद आकर्षक और यूनिक है. इस घड़ी को एंड्रॉयड स्मार्टफोन सीरीज के साथ भी आसानी से अटैच किया जा सकता है. ये घड़ियां तकरीबन 9 हजार रुपये में बाजार में उपलब्ध हैं.
जानिए कैसा है नमो स्मार्ट फोन?
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों की तरफ से लॉन्च किए गए स्मार्टफोन की हर जगह चर्चा है. 6.5 ईंच के डिस्प्ले स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में कई ऐसी खूबियां हैं, जो लोगों को इसकी ओर आकर्षित करती हैं. यह एंड्रॉयड पर चलने वाला स्मार्टफोन है.
स्मार्ट नमो की खूबियां
6.5 ईंच डिस्प्ले साइज वाला यह स्मार्टफोन फुल एचडी क्वालिटी है.
इसमें 1.5 क्वाडकोर प्रोसेसर लगा हुआ है, जो इसे तेज चलने में मदद करता है.
यह डुअल सिम सपोर्टेड स्मार्टफोन है. आप एक साथ दोनों सिम को एक्टिवेट रख सकते हैं.
कनेक्टिविटी के मामले में ये स्मार्टफोन 3जी, जीपीआरएस, ब्लूटुथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स से लैस हैं.
इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी क्षमता गजब की है. इसकी स्टोरेज क्षमता 32जीबी है.
कंपनी ने इसमें डुअल कैमरे का इस्तेमाल किया है. रियर कैमरा एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है.
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वी 4.2.1 जैली बीन ओएस पर काम करता है.
इसमें 3150 एमएएच बैट्री का इस्तेमाल किया है, जो लंबा बैट्री बैकअप देता है.
इस नये स्मार्टफोन में कई अत्याधुनिक फीचर्स भी इस्तेमाल किए गए हैं. इनमें जी सेंसर, मैग्नेटिक एवं डिजिटल कंपास आदि लगे हैं.
इस नये स्मार्टफोन में प्री लोड ऐप, जैसे सोशल नेटवर्किंग और गूगल डाउनलोड किया जा सकता है.
पुराना टीवी बनेगा एंड्रायड वर्जन
जानी मानी कंपनी माइक्रोमैक्स आपके लिए एक ऐसा डिवाइस लेकर आई है, जो पुराने टीवी को बना देगा नया एंड्रॉयड टीवी. इसके नये शानदार फीचर्स आपके पुराने टीवी में जान डाल देंगे. माइक्रोमैक्स ने टीवी की डिस्प्ले क्वालिटी को बढ़िया बनाने के लिए 1 जीबी डीडीआर3 रैम का इस्तेमाल किया है. इसका जबरदस्त 3डी ग्राफिक्स डिस्प्ले क्वालिटी को एक नया आयाम देगा. इस नई डिवाइस को खरीदने के बाद आपको नये हाई डेफिनेशन टीवी पर पैसे बर्बाद करने की जरूरत नहीं है. इसमें इस्तेमाल किया गया एंड्रॉयड आईसक्रीम सैंडविच ओएस आपके टीवी की परफॉर्मेंस को और तेज बना देता है. इस ओएस से आपके टीवी देखने का अनुभव कई गुना बेहतर हो जाएगा.
Adv from Sponsors