petrol deisel prize hike soon

सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत में बढ़ोतरी करने का मन बना चुकी हैं। कच्चे तेल के महंगे होने और रुपये की कीमत में गिरावट होने के बावजूद सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में 24 अप्रैल, 2018 के बाद से कोई वृद्धि नहीं की है। जाहिर तौर पर इसे कर्नाटक चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

सरकारी तेल कंपनियों के सूत्रों के मुताबिक 13 मई, 2018 से पेट्रोल की कीमत में 1.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है। वैसे पिछले एक पखवाड़े के दौरान कच्चे तेल की कीमतों का स्तर देखें तो देश में पेट्रोल की खुदरा कीमत में तीन रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि की सूरत बनती है। लेकिन संभवत: एक साथ इतनी बड़ी वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर नहीं डाला जाएगा। सनद रहे कि नियमों के मुताबिक सरकारी तेल कंपनियों को पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत तय करने का अधिकार दे दिया गया है। लेकिन कई बार यह देखा गया है कि विधानसभा चुनावों से पहले तेल कंपनियां कीमतों में वृद्धि करने का सिलसिला कुछ दिनों के लिए स्थगित कर देती हैं।

Read Also: अब IRCTC से बुक करवा सकते हैं हवाई जहाज का टिकट

नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 24 अप्रैल, 2018 से 74.63 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। जबकि इसके बाद कच्चे तेल की कीमत में करीब चार डॉलर प्रति बैरल (159 लीटर) की बढ़ोतरी हुई है। ईरान से परमाणु करार तोड़ने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में और तेजी की संभावना दिख रही है। शुक्रवार को क्रूड पिछले साढ़े तीन वर्षो के उच्चतम स्तर 77.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। विशेषज्ञों के मळ्ताबिक कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल को छू सकती है। पेट्रोल डीजल की कीमत में डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में हो रहे उतार-चढ़ाव से भी फर्क पड़ता है। शुक्रवार को एक डॉलर की कीमत 67.33 रुपये थी जो पिछले 15 महीनों के दौरान न्यूनतम स्तर है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here