देश में पेट्रोल के दामों में आज लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, डीजल के दामों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज यानी 2 नवंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में फिर से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में पेट्रोल 110.04 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल 98.42 रुपए पर स्थिर है।

आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले टॉप-10 देशों में इस दौरान केवल 3 से 40 पैसे की ही बढ़ोतरी हुई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम भले ही बढ़ रहे हों पर श्रीलंका व नेपाल जैसे अपने गरीब पड़ोसी देशों में पेट्रोल महंगा होने के बजाय सस्ता हुआ है।

पाकिस्तान में 3 हफ्ते में केवल 4 रुपये 64 पैसे की ही बढ़ोतरी

वेबसाइट globalpetrolprices.com के  ताजा आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (25 अक्टूबर 2021) केवल 59.27 भारतीय रुपया थी। जबकि 21 दिन पहले 4 अक्टूबर को यहां पेट्रोल 55.61 भारतीय रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा था। यानी 3 हफ्ते में केवल 4 रुपये 64 पैसे की ही बढ़ोतरी हुई।

कहीं 3 पैसा बढ़ा तो कहीं 40 पैसा और कहीं कम हो गया दाम

श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत 4 अक्टूबर को  68.62 रुपये थी और 25 अक्टूबर को 68.35 रुपये प्रति लीटर पर आ गई। यानी यहां पेट्रोल महंगा होने के बजाय 27 पैसे सस्ता हो गया। भूटान जैसे गरीब देश में भी पेट्रोल की कीमत 4 अक्टूबर को केवल 77 रुपये लीटर थी। 25 अक्टूबर को यहां पेट्रोल 81.54 रुपये लीटर पर पहुंच गया। यानी 21 दिनों में भूटान में पेट्रोल 4.54 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ। अगर  नेपाल की बात करें तो यहां 4 अक्टूर को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81.51 रुपये थी और 25 अक्टूबर को   81.28 रुपये ही रह गई। यानी यहां भी पेट्रोल सस्ता हुआ।

अब बात करते हैं भारत की। www.globalpetrolprices.com पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 4 अक्टूबर 2021 को भारत में पेट्रोल की औसत कीमत 100 रुपये के करीब थी, जो 25 अक्टूबर तक 108.420 रुपये प्रति लीटर हो गई। यानी 21 दिनों में औसतन 8 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी।

Adv from Sponsors