people will use wind mill energy this summers

राजस्थान के जोधपुर और जैसलमेर में विंड मिल मौजूद है जिनसे भारी मात्र में बिजली का उत्पादन किया जता रहा है लेकिन पिछले 8 महीनों से हवा नहीं चलने की वजह से विंड मिल से बिजली का उत्पादन ठप पड़ गया था और प्रदेश को ठीक तरह से बिजली नहीं मिल पा रही थी लेकिन अब एक बार फिर से हवा का प्रवाह ठीक ढंग से होने लगा है और बिजली उत्पादन एक बार फिर से शुरू हो गया है.

बता दें कि राजस्थान के विंड मिल से 170 लाख यूनिट (एलयू) से ज्यादा बिजली का उत्पादन किया जाने लगा है जिससे अब बिजली संकट से बड़ी ही आसानी से निपटा जा सकता है और इस बार गर्मियों में आपको बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि विंड मिल से अभी 170 एलयू का उत्पादन हो रहा है जो भविष्य में बढ़कर लगभग 400 हो जाएगे.

गर्मियां पूरी तरह से शुरू हो गयी है और अब पारा भी बढ़ गया है जिसके बाद घरों में बिजली की खपत भी बढ़ गयी है लेकिन इस बिजली संकट को झेलने के लिए विंड मिल पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं. जोधपुर डिस्कॉम के पॉवर कंट्रोलर इम्तियाज बेग का कहना है, कि हमारे पास ज़रुरत से ज्यादा बिजली तैयार हो रही है और इसी वजह से इन गर्मियों में लोगों को बिजली कटौती की समस्या से परेशान होने की ज़रुरत नहीं है.

Read Also: जल्द ही किसानों को सौर ऊर्जा मुहैया करवाएगी सरकार, तैयार हुआ मास्टर प्लान

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here