पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में देश भर में प्रदर्शन और विरोध मार्च हो रहे हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में देश 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। अब इसका विपरीत असर दिखाई देने लगा है। बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को उस समय माहौल खराब हो गया, जब कुछ लोग ल्हासा मार्केट में घुस गए और कश्मीरियों पर हमला कर दिया। सहमे दुकानदारों ने डर से मार्केट को बंद कर दिया। ये सभी कश्मीरी ठंड के मौसम में कश्मीर से पटना गर्म कपड़ों की दूकान लगाने पिछले कई साल से आ रहे हैं। कश्मीरियों हमले की खबर मिलते ही आनन-फानन में पुलिस पहुंच गई। तब जाकर मामला शांत हुआ।
हमले के बाद हरकत में आई पटना पुलिस ने बुद्ध मार्ग स्थित ल्हासा मार्केट में दुकान लगाने वाले कश्मीरियों की सुरक्षा बढ़ा दी है। अनहोनी की आशंका को देखते हुए मार्केट की सुरक्षा के लिए भारी बल की तैनाती कर दी गई है। बताया जाता है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाडऩे की कोशिश की है, लेकिन पुलिस-प्रशासन की सख्ती के कारण वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके।
मौके पर पहुंचे पटना पुलिस के डीएसपी (विधि-व्यवस्था) डॉ। राकेश कुमार ने बताया कि मामूली झड़प की सूचना थी। मामला बढ़ता इससे पहले ही हालत पर काबू पा लिया गया है। वहीं कश्मीर से आए दुकानदारों ने कहा कि हम सब भारतवासी हैं। बिहार से सैकड़ों लोग हर साल कश्मीर घूमने जाते हैं। कई लोग होटलों में ठहरना पसंद नहीं करते, बल्कि हमारे घर पर रहते हैं। कभी पटना में भेदभाव नहीं देखा। आतंकी घटना को लेकर हम सभी दुखी
हैं।
My earnest appeal to @rajnathsingh ji to please issue directions to all state governments to take special care in areas/colleges/institutions where Kashmiris are residing/studying. They are soft targets in a surcharged atmosphere.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 15, 2019
शुक्रवार की दोपहर बाद जम्मू-कश्मीर में आत्मघाती हमले में जवानों के शहीद होने को मुद्दा बनाकर कुछ असामाजिक तत्व शहर में अमन-चैन के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने लगे। वे ल्हासा मार्केट में घुस गए। कश्मीरी दुकानदारों से झड़प की। उनके कुछ साथियों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया, लेकिन कोतवाली थाने की पुलिस ने पहुंचकर खदेड़ दिया। कुछ देर के लिए मार्केट का मेन गेट बंद करना पड़ा।