patna-boat-sank-ganga-20-diedनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा नाव हादसा हो गया है. गंगा नदी में एक नाव पलट जाने से ये हादसा हुआ है जिसमें 25 लोग की मौत हो गयी है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब लोग पतंग उत्सव मना के लौट रहे थे. इस हादसे में अभी एक दर्जन से अधिक लोग लापता हैं.

हादसे का कारण नाव में लोगों की अधिक संख्या थी जिसकी वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गयी. नाव पर 50 से 60 लोग सवार थे. हादसे को लेकर नितीश कुमार ने दुःख प्रकट किया है. वही मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

लापता लोगों की खोजबीन करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. इस हादसे के बाद नितीश कुमार ने आज होने वाला भोज का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है. यह नाव जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित पतंग उत्सव में भाग लेकर लौट रही थी तभी ये हादसा हुआ.

विडियो में देखें आखिर कैसे हुआ हादसा :

Video Source : Facebook 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here