विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया राम मंदिर और आमरण अनशन पर बैठे परमहंसदास की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. यहां तक की उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना करने से भी गुरेज नहीं किया.

बता दें कि आमरण अनशन पर बैठे हिंदू संत परमहंसदास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसे लेकर प्रवीण तोगड़िया खिन्न नजर आए और उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि क्या अब हमें राम मंदिर बनाने के लिए युद्ध लड़ना पड़ेगा.

इसके साथ ही उन्होंने फैजाबाद पुलिस के द्वारा आमरण अनशन पर बैठे परमहंसदास को हिरासत में लेने वाले पुलिस के इस कृत्य को बाबर वाला शाषन करार दिया है.

मालूम हो कि बीते आठ दिनों से संत परमहंसदास मंदिर निर्माण को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए थे और रविवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद प्रवीण तोगड़िया परमहंसदास से मिलने भी गए थे.

इतना ही नहीं तेज तर्रार नेता ने यहां तक कहा कि अगर सरकार राम मंदिर के निर्माण को लेकर अध्यादेश लाने में विफल रही तो विश्व हिंदू परिषद के नेता लखनऊ से लेकर अयोध्या तक मार्च करेगी, जिससे सरकार के कानों में जो पट्टी बंधी हुई है, वो जल्द से जल्द खुले.

प्रवीण तोगड़ीया ने अपने दिए गए बयान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी आलोचना की. बता दें कि जब संत परमहंसदास आमरण अनशन पर बैठे थें अनेकों संत उनसे मिलने गए थें.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here