आज कल हर किसी को फोटो खींचने का शौक होता है. बस देर है तो कैमरे के हाथ में आने की. यदि आप भी फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो बाजार में कई ऐसे कैमरे मिल जाएंगे जो आपको पसंद आएंगे. वो भी कम कीमत पर. एसएलआर, डीएसएलआर, डिजी-कैम सभी श्रेणियों में कई बैहतरीन कैमरे मौजूद हैं. अगर आपको घूमने का शौक है तो आप अलग-अलग जगहों की यादें को तस्वीरों में संजोना चाहेंगे. ऐसे में आखिर कौन सा कैमरा आपके लिए बेहतर हो सकता है. कम वजनी और ज्यादा समय तक चार्ज रहने वाला कैमरा ट्रैवलर्स के लिए ज्यादा सुविधाजनक होता है. आईए ऐसे पांच बेहतरीन कैमरों पर नज़र डालते हैं…
NIKON D5200 SLR
कीमत- 34499 रुपये
24.1 मेगापिक्सल पावर
फुल एचडी रिकॉर्डिंग
3 इंच की स्क्रीन
एचडीएमआई कनेक्टिविटी
डीएसएलआर टाइप
CANON EOS 60D 18.0MP
कीमत- 43,615 रुपये
18 मेगापिक्सल पावर
3 इंच की एलसीडी स्क्रीन
1920 ु1080 (फुल एचडी) वीडियो रिकॉर्डिंग
3 एक्स ऑप्टिकल जूम
10 एक्स डिजिटल जूम
CANON 600D
कीमत- 34,259 रुपये
18 मेगापिक्सल पावर
3 इंच की एलसीडी स्क्रीन
फुल एचडी रिकॉर्डिंग 24, 25 और 30 फ्रेम प्रति सेकंड
एचडीएमआई सपोर्ट
SONY ALPHA 37K SLT DSLR CAMERA
कीमत- 28399 रुपए
16.1 मेगापिक्सल पावर
2.7 इंच की एलसीडी स्क्रीन
सीएमओएस एक्समोर सेंसर
फुल एचडी रिकॉर्डिंग
आईएसओ 100-आईएसओ 16000 सेंसिटिविटी
NIKON D5100
कीमत- 25,499 रुपए
16.2 मेगापिक्सल पावर
3 इंच की एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन
8 जीबी मेमोरी कैपेसिटी
3 एक्स ऑप्टिकल जूम
18 एमएम फोकस लेंथ
एचडीएमआई सपोर्ट
Adv from Sponsors