नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : ई. के. पलानीसामी ने गुरूवार को तमिलनाडु पद की शपथ ले ली है. तबिल्नादु के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने पलानीसामी को 15 दिन की मोहलत दी है जिससे वो अपना बहुमत साबित कर सकें.
राज्यपाल ने उन्हे 15 दिन का वक्त दिया है अपना बहुमत साबित करने के लिए। जानकारी के मुताबिक पलानीसामी के पास 120 विधायकों का समर्थन है। आपको बता दें कि शशिकला ने जेल जाने से पहले पलानीसामी को विधायक दल का नेता चुना था।
शशिकला खेमे के सभी विधायक अभी भी रिजॉर्ट में रुके हुए हैं। राज्यपाल ने पनीरसेल्वम और पनालीसामी से समर्थकों लिस्ट मांगी थी। अब जिस खेमे के पास 118 विधायकों की संख्या होगी वो राज्य में सीएम का पदभार संभालेगा। फिलहाल के लिए पलानीसामी की शपथ का रास्ता साफ हुआ है। आने वाले दिनों में तस्वीर और साफ हो जाएगी।
Adv from Sponsors