गूगल ने अपने फ्यूचरिस्टिक आई वेयर ग्लास के लिए नया सॉफ्टवेयर ईजाद किया है. गूगल ग्लास को प्रयोग करने वाले अब एक पलक झपकाकर ही तस्वीरें खींच सकते हैं.
गूगल के हाल ही में जारी किए गए सॉफ्टवेयर अपडेट से गूगल ग्लास में नया फीचर जुड़ गया है. इंटरनेट से जुड़ा यह आई वेयर यूजर्स को ऐसी सुविधा देगा, जिससे यूजर एक पलक झपकाकर सामने की तस्वीरें खींच सकेंगे. गूगल प्लस पर गूगल ग्लास की तरफ से डाली गई पोस्ट में कहा गया है कि हमने नई सेटिंग्स की है. अब आप गूगल ग्लास के माध्यम से पलक झपकाकर (विंक करके) आसानी से लम्हों को कैद कर सकते हैं. साथ ही यह भी कहा गया है कि अभी तो हम तस्वीरें खींचने से शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन आगे इससे बहुत कुछ किया जा सकेगा. नए अपडेट में यूजर्स को यह सुविधा भी दी गई है कि वे अपने ग्लास को लॉक कर सकें.
गूगल ने ग्लास से यू-ट्यूब पर डायरेक्ट विडियो अपलोड करने समेत कई सारे अपडेट्स किए हैं. अभी और भी कई सारे अपडेट्स पर काम किया जा रहा है.
इसुजु मोटर्स की कार अब भारत में
एमयू-7 भारत में लॉन्च होने वाली इसुजु मोटर्स की पहली कार है. इसका निर्माण हिंदुस्तान मोटर्स के संयंत्र में किया गया है. कंपनी के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट शिगेरू वाकाबायाशी ने बताया कि कंपनी 3,000 करोड़ रुपये के निवेश से तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर में निर्माण संयंत्र बना रही है.
इसुजु मोटर्स ने भारत में अपनी पहली कार लॉन्च की है जो कि हिन्दुस्तान मोटर्स की एंबेस्डर कार के लिए डीजल इंजन की सप्लाई करती है. एमयू-7 भारत में लॉन्च होने वाली इसुजु मोटर्स की पहली कार है. इसका निर्माण हिंदुस्तान मोटर्स के संयंत्र में किया गया है. कंपनी के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट शिगेरू वाकाबायाशी ने बताया कि कंपनी 3,000 करोड़ रुपये के निवेश से तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर में निर्माण संयंत्र बना रही है.
कंपनी ने कहा कि यहां खास तौर पर लाइट कॉर्मियल वाहनों और स्पोर्ट्स वाहनों का निर्माण किया जाएगा, जिसका काम 2016 तक पूरा हो जाएगा. एमयू-7 कार का निर्माण पहले की तरह हिंदुस्तान मोटर्स के संयंत्र में ही होगा. कंपनी यहां से प्रत्येक साल 5,000 कारों का निर्माण कराएगी. अपने डी-मैक्स पिक-अप ट्रक के बारे में वाकाबायाशी ने कहा कि इसकी भार वहन क्षमता टाटा जेनॉन और महिंद्रा जेनियो के बराबर होगी. कंपनी ने अभी दक्षिण भारत के बाजारों पर ही ध्यान केंद्रित किया है. इसके कारण ही हैदराबाद, चेन्नई और कोयंबटूर में शोरूम खोले गए हैं. कंपनी अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही तक मुंबई दिल्ली में भी शोरूम खोलना चाहती है. अनुमान है कि एमयू-7 की शोरूम कीमत लगभग 22.3 लाख रुपये होगी.
आ गई सुजुकी इनाजुमा जीडब्ल्यू 250
कंपनी अपनी दो नई पॉवरफुल बाइक्स भारत में लॉन्च करने जा रही है. इसमें सुजुकी इनाजुमा जीडब्ल्यू 250 भी शामिल होगी. कंपनी ने इनाजुमा जीडब्ल्यू 250 का भारत में परीक्षण का काम पूरा कर लिया है.
टू व्हीलर्स के लिए प्रचलित कंपनी सुजुकी अपने नए मॉडल इनाजुमा जीडब्ल्यू 250 को बहुत जल्द भारत में लॉन्च करेगी. कंपनी इस बाइक की कुछ महीनों से भारत में परीक्षण कर रही थी. कंपनी अपनी दो नई पॉवरफुल बाइक्स भारत में लॉन्च करने जा रही है. इसमें सुजुकी इनाजुमा जीडब्ल्यू 250 भी शामिल होगी. कंपनी ने इनाजुमा जीडब्ल्यू 250 का भारत में परीक्षण का काम पूरा कर लिया है. यह 247 सीसी की बाइक है. इसका फ्यूल-इंजेक्टेड पैरलल्ड ट्विन मोटर इंजन 26 बीएचपी का पावर व 24.4 एनएम का टॉर्क देता है. साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स भी है. कंपनी ने अभी इसकी कीमत नहीं बताई है, जिसका अभी लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा.
Adv from Sponsors