पाकिस्तान की गिरफ्त भारतीय पायलट की रिहाई का एलान इमरान खान ने कर दिया है, गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे पाकिस्तान के पार्लियामेंट से बड़ी घोषणा की गई है, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह घोषणा की है कि वह भारत के पायलट अभिनन्दन को कल यानी शुक्रवार को रिहा कर देंगे। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पुलवामा हमले के बाद दोनों तरफ से कार्यवाही की गई जिसके बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई दोनों देशों के बीच युद्ध जैसा माहौल तैयार हो गया.


इस बीच पाकिस्तान ने भारतीय पायलट को अपनी गिरफ्त में ले लिया था. जिसके बाद भारत से लगातार पायलट को रिहा करने की अपील की जा रही थी, इस अपील को स्वीकार किए हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के पार्लियामेंट में यह घोषणा की है कि वह अमन और शांति के लिए भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा कर देंगे कुल मिलाकर यह भारतीय पायलट अभिनंदन के रिहाई की बात कही गई है जिसे खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है.

 

Adv from Sponsors