भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान रिहा करने को तैयार हो गया है, हालांकि उसने भारत के सामने स्थिति का हवाला दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तानी मीडिया को बयान देते हुए कहा, कि हालात सामान्य हुए तो वो इंडियन पायलट अभिनंदन को रिहा करने के बारे में सोच सकते हैं. शाह महमूद कुरैशी का ये बयान तब आया, जब पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस में भारत के दो फाइटर जेट्स को मार गिराने का दावा किया.

मालुम हो कि बुधवार को पाकिस्तानी वायु सेना के हमले का जवाब देने के दौरान भारतीय वायुसेना का एक मिग-21विमान क्रैश होकर पाकिस्तान की सीमा के अंदर क्रैश हो गया था. इस विमान के पायलट अभिनंदन को पाक सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया. पहले पाकिस्तान ने दो इंडियन पायलट्स को गिरफ्तार करने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने बताया कि एक ही इंडियन पायलट उनके कब्जे में है.

ये भी पढ़ें    इंडिया में रहकर अपनी पहचान बनाने वाली ऐक्ट्रेस उगल रही है ज़हर, तो किसी को जंग से है डर

बुधवार को पाकिस्तान एयरफोर्स ने भारत की सैन्य चौकियों को निशाना बनाते हुए भारतीय एयर स्पेस में घुसपैठ की थी, जिसके बाद इंडियन एयरफोर्स ने जम्मू के राजौरी में पाकिस्तान का एक F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था. हालांकि पाकिस्तान इससे साफ तौर पर इनकार कर रहा है. आपको बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुस कर ना सिर्फ सेना के ठिकानों पर गोलाबारी को बल्कि दो भारतीय पायलट को पकड़ने का दावा भी किया था जिसके बाद से लगातार बहरत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है, युद्ध जैसे माहौल बन रहे हैं जबकि दोनों तरफ की अवाम अब भी शांति की अपील कर रही है.

ये भी पढ़ें    ट्रंप का दावा: जल्द आएगी अच्छी खबर सुलझेगा भारत-PAK का झगड़ा, अमेरिका कर रहा है बात

Adv from Sponsors