इंडियन एयर फ़ोर्स के पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत से खार खाए बैठे पाकिस्तान की वायुसेना ने आज भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की. जिसके जबाब में सेना में पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पाकिस्तान के उस दावे की पोल खोल दी है. जिसे पाकिस्तान बार बार दोहराता नज़र आता है.  पाकिस्तान शुरू से ही कहता आ रहा है कि पाकिस्तान सरकार आतंकियों को बढ़ावा नहीं देती. लेकिन ये देखिये के बाद आपकी राय पाकिस्तान को लेकर हमेशा के लिए बदल जाएगी.

इंडियन एयर फ़ोर्स की स्ट्राइक के बाद सामने आया यह वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप का है. जिसे निशाना बनाते हुए भारत के मिराज 2000 विमानों ने ताबड़तोड़ बम बरसाए थे. जिसमे 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी. हालांकि पाकिस्तान ने इसे सिरे से ख़ारिज कर दिया था. वही इस विडिओ के सामने आने के बाद पाकिस्तान की पोल खुल गई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिर किस तरह जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप में पहुंचे कुछ लोग इस बात की तक्सीम करते नजर आ रहे है कि हमले में ज्यादा नुकशान नहीं हुआ है.

इस वीडियो में बाकायदा एक व्यक्ति कमेंट्री कर रहा है कि आखिर किस तरह इंडियन एयर फ़ोर्स के मिराज विमानों ने यहां स्ट्राइक की थी. इस वीडियो में जैश-ए-मोहम्मद के मुजाहिदीन कैंप को भी दिखाया गया है. साथ ही यह सख्स कह रहा है कि अल्लाह पाक ने बचा लिया है. कैंप को कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन कैंप के आसपास के बने ठिकाने जरुर तहस नहस हो गए हैं. जिसमें कुछ लोगों को चोट भी पहुंची हैं.

वहीं दुसरे वीडियो में इंडियन एयर फ़ोर्स द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की धमक सुनाई दे रही है. जिसकी गूँज पूरे पाकिस्तान में सुनाई पड़ी थी. जिसके बाद पाकिस्तान ने कड़े तेवर दिखाते हुए भारत को अंजाम भुगतने तक की धमकी दे डाली थी.जिसके बाद आज पाकिस्तान की वायु सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की हिमाकत की. जिसका माकूल जबाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया.

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के टेरर कैंप्स को तबाह कर दिया था. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के ठीक 13 दिन बाद वायुसेना ने यह बड़ी कार्रवाई की. वायुसेना के इस हमले को सर्जिकल स्ट्राइक-2 का नाम दिया गया है. वायुसेना के विमानों ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए थे. हालांकि पाकिस्तान की सेना और इमरान खान सरकार ने इससे इंकार कर दिया था. लेकिन अब ये वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान के झूठ से पर्दा उठ चुका है.

Adv from Sponsors