भूलवश लाइन ऑफ कंट्रोल पार करने वाले भारतीय जवान को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया है. पाकिस्तानी सेना की तरफ से चंदू बाबूलाल चव्हाण को बाघा बॉर्डर पर हिंदुस्तान के हवाले किया गया. पाकिस्तान की ओर से शनिवार को ही आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया था कि भारतीय जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण को भारत को सौंप दिया जाएगा.
आधिकारिक बयान में पाकिस्तान ने कहा है कि चंदू अपने सीनियरों के गलत बर्ताव से सीमा पार कर पाकिस्तान चला आया था. पाकिस्तान ने कहा है कि 29 सितंबर 2016 को उनसे जानबूझकर एलओसी पार किया और खुद को पाकिस्तानी सेना के सामने सरेंडर कर दिया था.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने दोनों देशों के डीजीएमओ की बातचीत में चंदू की रिहाई की बात कही थी. रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने इसकी जानकारी दी थी.
Adv from Sponsors