बुधवार सुबह खबर आई कि पाकिस्तानी वायुसेना के विमान जम्मू और कश्मीर स्थित राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में घुस आए. समाचार एजेंसी पीटीआई को वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि दो पाकिस्तानी जेट भारतीय सीमा में घुस आए. पीटीआई के अनुसार पाकिस्तानी विमानों ने बम भी बरसाए.

हालांकि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के पीछा करने के बाद पाकिस्तानी विमान भाग खड़े हुए. इन सबके बीच उस जगह की तस्वीरें आई हैं जहां पाकिस्तानी विमानों ने बमबाजी की है.

सुबह नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी जेट्स के घुसते ही इंडियन एयरफोर्स ने कार्रवाई की और उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया. पीटीआई की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के जेट्स ने वापस जाते हुए बम भी बरसाए हैं.

पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसकी सेना ने भारतीय सीमा में घुस कर स्ट्राइक की है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर ये दावा किया.

वहीं  भारतीय वायुसीमा में घुसे पाकिस्तान के F16 लड़ाकू विमान को भारत ने मार गिराया है. इस विमान का मलबा पाकिस्तानी इलाके के नौशेरा में गिरा है. पाकिस्तान का विमान भारत की सीमा के तीन किलोमीटर अंदर तक घुस आया था, लेकिन उसे ढेर कर दिया गया

बता दे कि भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा (LoC) पार करके पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के टेरर कैंप्स को तबाह कर दिया. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के ठीक 13 दिन बाद वायुसेना ने यह बड़ी कार्रवाई की. वायुसेना के इस हमले को सर्जिकल स्ट्राइक-2 का नाम दिया जा रहा है. वायुसेना के विमानों ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए. इस हमले में जैश का सबसे बड़ा कैंप तबाह हो गया और करीब 200-300 आतंकियों की मौत हो गई.

Adv from Sponsors