आईबेरी ने दो नए स्मार्ट फोन भारत में लॉन्च किए हैं. पहले स्मार्ट फोन ऑक्टा कोर हैंडसेट ऑक्सस न्यूक्लिया एक्स की क़ीमत 12,999 रुपये है. कंपनी ने ऑक्टा कोर के साथ एक बजट फोन आईबेरी हैंडी एचओ-1 भी बाज़ार में उतारा है. इसकी क़ीमत 4,990 रुपये है. आईबेरी ने हाल में ऑक्सस न्यूक्लिया-2 हैंडसेट बाज़ार में उतारा था और जल्द ही 13,000 रुपये कीमत तक के ऑक्टा कोर हैंडसेट बाज़ार में उतारने का ऐलान किया था. इस फोन में 450 जीपीयू के साथ 1.7 गीगाहर्ट्ज मीडिया टेक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है. 1280 गुणा 720 रेजोल्यूशन के साथ ओजीएस डिस्प्ले वाली 5 इंच की स्क्रीन है. इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसे बेहतरीन वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह फोन 3-जी, 2-जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है. बेहतरीन बैकअप के लिए इसमें 2800 एमएच की बैट्री है. न्यूक्लिया एक्स एंड्रॉयड बेस्ड फोन है, जिसमें 4.2 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी है. मेमोरी को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर है. एंड्रॉयड 4.2 बेस्ड इस फोन की स्क्रीन 4 इंच की है.इसमें 512 रैम और 2 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जो एक्सपेंडेबल है. इसमें 3 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
लावा का 3-जी टैबलेट
मोलाबाइल निर्माता कंपनी लावा ने टैबलेट बाज़ार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक नया 3-जी स्मार्ट टैबलेट उतारा है. लावा इवोरिस एक स्लिम टैबलेट है. इसमें डुअल कोर प्रोसेसर, डुअल सिम के साथ वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा है. कंपनी ने इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी है. यह टैबलेट ब्लैक, व्हाइट कलर में उपलब्ध है. इसमें डुअल कोर एमटी-8312 मीडिया टेक प्रोसेसर और माली 400 जीपीयू है. 1.3 गीगाहर्ट्ज सीपीयू वाला यह टैबलेट म्यूजिक, मूवी, गेमिंग एवं ब्राउजिंग के लिए बेहतरीन है. एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन और 1 जीबी डीडीआर-3 रैम के साथ इसकी प्रोसेसिंग स्पीड बहुत अच्छी है. इवोरिस डुअल में 7 इंच का डिस्प्ले है. इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रियर और वीजीए फ्रंट कैमरा है. लावा इवोरिस में 2800 एमएच की बैट्री है, जो 200 घंटे का स्टैंडबाय बैकअप देने में सक्षम है. साथ ही एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे टॉकटाइम देने का भी दावा कंपनी ने किया है.
खास बातें: ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन, सिम-डुअल जीएसएम, नेटवर्क-3जी, 2जी ईडीजीई/जीपीआरएस, कैमरा-3.2 एमपी रियर कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा, डिस्प्ले,साइज-7 इंच 1024 गुणा 600 पिक्सल, बैटरी-2800 एमएच, प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्त्ज मीडिया टेक एमटी-8132 ड्यूल कोर,रैम-1 जीबी डीडीआर-3, मेमोरी-4 जीबी इंटरनल, मेमोरी कार्ड के जरिये 32 जीबी की बढ़ाने की क्षमता, वाईफाई, ब्लूटूथ.
कार को रिमोट से करिए कंट्रोल
लैंड रोवर डिस्कवरी के नए अवतार को न्यूयॉर्क ऑटो शो में पेश किया गया. यह बाज़ार में वर्ष 2015 में लॉन्च किया जाएगा. लैंड रोवर डिस्कवरी के नए अवतार में इंटीरियर सिटिंग के कई विकल्प हैं. इस कॉन्सेप्ट कार को सेवन सीटर के डिजायन में पेश किया गया है, लेकिन इसे सिक्स, फाइव या फोर सीटर में कन्वर्ट किया जा सकता है. डिजाइन के मामले में यह कार बेमिसाल है. कार की स्मार्ट टेक्नोलॉजी में स्मार्ट ग्लास, डोर्स, इंडीकेटर्स, हेडलैंप्स, सीटबैक स्क्रीन्स के लिए जेस्चर कंट्रोल आदि शामिल हैं. कार को रिमोट कंट्रोल से चालूऔर बंद किया जा सकता है. डिस्कवरी विजन कॉन्सेप्ट में लेजर लाइट्स और ऑटोमेटिक बीम डिपिंग टेक्नोलॉजी भी देखने को मिली. लैंड रोवर डिस्कवरी में लेजर टेरेन स्कैनिंग सिस्टम है, जो आपको ड्राइविंग के समय सही रास्ता बताएगा. इसमें लगा वेड एड सेंसर आपको पानी में जाने से पहले उसकी गहराई मापकर बता देगा.
सीखें जबरदस्त अंग्रेजी
अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती है, तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर है. एक ऐसा ऐप आया है, जो आपको फर्राटेदार अंग्रेजी सिखाएगा. भाषा सिखाने वाले पॉपुलर मोबाइल एप्लिकेशन ड्यूओलिंगो को अब भारतीय स्मार्ट फोन यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया गया है. एंड्रॉयड और आईओएस ऐप स्टोर से ड्यूओलिंगो को फ्री डाउनलोड करके अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये अब हिंदीभाषी लोगों को अंग्रेजी सीखने का मा़ैका मिलेगा. विदेशों में यह ऐप काफी लोकप्रिय है. एंड्रॉयड ऐप स्टोर से इसे एक करोड़ से ज़्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं. इसमें स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन एवं इटैलियन के अलावा 22 अन्य भाषाओं के विकल्प मौजूद हैं. इससे आप हिंदी से अंग्रेजी भाषा भी सीख सकते हैं. एंड्रॉयड 2.4 और आईओएस-4 या इससे अधिक वर्जन के यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ऐप पहली बार 2012 में आया था. इसने कई अवॉर्ड जीते. इसे 2013 में गूगल प्ले का बेस्ट ऑफ द बेस्ट और एप्पल का ऐप ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिल चुका है.
Adv from Sponsors