एक वक्त में दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी समझा जाने वाला ओसामा बिन लादेन अब मारा जा चुका है लेकिन जब तक वह जिंदा था तब तक उसने पूरी दिया को आतंक के दम पर खौफज़दा कर रखा था. बता दें कि ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में उसके घर में मार दिया गया था जहाँ पर वो पिछले कुछ सालों से अपनी बीवियों और बच्चों ले साथ रह रहा था.
अब ओसामा बिन लादेन की मौत के कई साल गुज़र जाने के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसका सीधा संबंध बॉलीवुड के नामी-गिनामी सिंगर्स से है. सीआईए के नए खुलासे के अनुसार लादेन को बॉलीवुड गाने पसंद थे. इन गानों में उसे सबसे ज्यादा कुमार सानू के गाने पसंद थे इसके अलावा वह अलका याग्निक की आवाज़ और उनके गानों का भी बड़ा फैन था.
अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने आतंकी ओसामा बिन लादेन से जुड़ी 4 लाख 70 हजार फाइलों को रिलीज़ किया है. ये फाइलें एजेंसी ने पाकिस्तान के एबटाबाद में लादेन के एनकाउंटर के दौरान बरामद की थी.
इंडियन एक्सप्रेस अखबार के मुताबिक इन फाइलों के अनुसार ओसामा के विडियोज कलेक्शन की जानकारी भी है. ओसामा के विडियोज संग्रह में बच्चों के कॉर्टून खासकर टॉम एंड जेरी के अलावा कई ब्लू फिल्में शामिल हैं. लादेन के घर से जो सामान बरामद किए गए उनमें उसका लैपटॉप और कंप्यूटर भी शामिल था. इन्हीं कंप्यूटर्स के कैचे से सीआईए को यह सारी जानकारियां मिली हैं.
जारी डेटा में कई बॉलीवुड गानों का कलेक्शन भी शामिल है. जिसमें ”अजनबी मुझको इतना बता”, ”तू चांद है पूनम का” और सललमान-माधुरी की फिल्मों के गानें शामिल हैं. इसके अलावा उसके संग्रह में ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार भी शामिल था.