Opposition will move for Privilege Motion against Sushma Swaraj in Rajyasabha for misleading the house

नई दिल्ली: भारत की विदेश नीति पर कथित तौर पर सदन को गलत सूचना देने के मामले पर सभी विपक्षी दल शुक्रवार को राज्यसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएंगे। जानकारी के अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता स्वराज के खिलाफ दो विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएंगे।

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार यह प्रस्ताव कथित तौर पर बानडुंग एशिया अफ्रीका संबंधों पर सम्मेलन और 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाहौर दौरे के बारे में गलत जानकारी को लेकर दिए जाएंगे।

सूत्रों ने कहा कि सुषमा ने जहां दावा किया था कि उन्होंने बानडुंग सम्मेलन में कोई भाषण नहीं दिया, वहीं विपक्षी दलों ने उनके कथित भाषण को डाउनलोड किया और इसे साक्ष्य के तौर पर संलग्न करेंगे।

दूसरा विशेषाधिकार प्रस्ताव कथित तौर पर 2015 में मोदी के लाहौर दौरे के संबंध में सदन को गलत जानकारी देने को लेकर है, जिसमें दावा किया गया था कि उसके बाद से कोई आतंकी घटना नहीं हुई। विपक्ष ने हालांकि इससे इत्तेफाक न जताते हुए कहा कि मोदी के दौरे के तत्काल बाद पठानकोट आतंकी हमला हुआ था और पांच और घटनाएं भी हुईं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here