स्मोकिंग की बुरी लत भी अन्य नशे की लत की तरह ही होती है, जिसे छोड़ना ज़्यादातर लोगों के लिए कठिन होता है. इसके लिए वे काउंसिल से लेकर दवाओं का भी सहारा लेते हैं, लेकिन उन्हें इस लत से पीछा छुड़ाना काफी मुश्किल नज़र आता है. ऐसे में निकट भविष्य में कुछ ऐसे गैजेट्स आने वाले हैं, जो आपको इस लत से निजात दिलाने में हर पल मदद देंगे. ऑनलाइन सेजेशन सॉफ्टवेयर यूजर को आंकड़ों में यह बताता है कि आपकी स्मोकिंग की लत में कितनी कमी आई है और इससे आपको कितना फ़ायदा हुआ है. दरअसल, यह उन लोगों के बारे में भी बताता है, जिन्होंने स्मोकिंग छोड़ी है और उन्हें इससे कितना फ़ायदा हुआ है. ये सभी यूजर ऑनलाइन एक दूसरे की प्रोगेस पर चर्चा कर सकते हैं और एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाकर स्मोकिंग कम करने में मदद भी कर सकते हैं.
डिसीजन रिमाइंडरः एक छोटा गैजेट डिसीजन रिमाइंडर है, जिसे किसी लॉकेट की तरह गले में या कलाई में बांधा जा सकता है. वैसे इसे जूते के अंदर भी रखा जा सकता है, लेकिन इसका संपर्क यूजर की त्वचा से ज़रूरी है. इस गा वेनिक सेंसर को फिलिप्स ने डेवलप किया है. जैसा कि स्किन कंडक्टीविटी बदल जाती है इमोशन के बदलने पर. जब भी स्मोकर स्मोकिंग छोड़ने में नया होता है और वह निकोटिन की कमी काफी महसूस करता है, तो रिमाइंडर इसे डिटेक्ट करके यूजर को याद दिलाता है कि आप सिगार पीना चाहते हैं, जबकि आप इसे छोड़ चुके हैं. आप आपने लक्ष्य की ओर ध्यान दीजिए.
Adv from Sponsors