‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च’ शामिल होने दिल्ली आ रहे अकाली दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया है। दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है। झाड़ोदा कलां बॉर्डर पर दोनों रास्ते किसान आंदोलन की वजह से बैरिकेडिंग लगा कर बंद कर दिए गए हैं।
अकाली दल आज कृषि बिल के विरोध में काला दिवस मना रहा है। अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को लोगों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की थी। हरसिमरत कौर ने एक ट्वीट करके बताया है कि पुलिस ने दिल्ली में एंट्री के सभी पॉइंट बंद कर दिए हैं और कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है। उन्होंने कहा कि यह गैर-घोषित आपातकाल है।
https://twitter.com/HarsimratBadal_/status/1438698180065959938?s=20
कृषि कानून के कारण टूट गया था गठबंधन
कृषि बिल का विपक्ष के साथ ही NDA में शामिल अकाली दल ने भी विरोध किया था। नौबत ये आई कि हरसिमरत कौर ने केंद्र में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही दोनों दलों का 24 साल पुराना गठजोड़ भी टूट गया था। हालांकि, जब बिल पास हुए तब अकाली दल ने इसका समर्थन किया था।
आप ने अकाली दल पर तंज कसा
आम आदमी पार्टी (आप) ने अकाली दल इस विरोध प्रदर्शन पर निशाना साधा है। आप विधायक कुलतार सिंह संधावा ने रविवार को कहा था कि अगर हरसिमरत कौर बादल बिल पर दस्तखत नहीं करतीं तो आज काला दिवस मनाने की नौबत ही नहीं आती।
शंकर रोड पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात
शिरोमणि अकाली दल के मार्च को देखते हुए दिल्ली के शंकर मार्ग इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं, ताकि यह मार्च संसद भवन तक न पहुंच सके।
दो मेट्रो स्टेशन बंद
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी है कि पंडित श्रीराम शर्मा और बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार को किसान आंदोलन के चलते एहतियातन बंद कर दिया गया है।
पुलिस ने नहीं दी है मार्च को अनुमति, लगाई धारा 144
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि कोविड नियमों के चलते उसने अकाली दल के इस मार्च को अनुमति नहीं दी है। इसके साथ ही जिला नई दिल्ली में धारा 144 लगा दिया गया है।