श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के तूरीगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी शहीद हो गए है. आतंकियों और सेना के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है. सेना ने इस मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया. इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी अमन ठाकुर शहीद हो गए, ठाकुर जम्मू कश्मीर पुलिस में डीसपी ऑपरेशंस के पद पर तैनात थे. इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है. मुठभेड़ स्थल पर पत्थरबाजी की भी खबर है.

सेना के मुताबिक़ डीएसपी अमन ठाकुर है को सिर में गोली लगी थी, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में एक मेजर समेत दो जवान घायल हुए हैं.

सेना को कुलगाम जिले के तुरिगाम इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने की ख़बर मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. सेना के जवाबी कार्रवाई करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ बड़े स्तर पर ऑपरेशन जारी है. पुलवामा में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे. इसके ठीक बाद 18 फरवरी को तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया.

Adv from Sponsors