राम मंदिर पर आधारित नाटक का मंचन राजा राम के दरबार में
भोपाल। 40 दिन से ज्यादा की कार्यशाला के बीच हर कड़ी को मजबूत किया गया। राजा राम से जुड़े हर तथ्य पर बारीकी से अध्ययन भी किया गया। तीन दर्जन से ज्यादा मंजे हुए मंच कलाकार अब राजा राम के दरबार ओरछा में ये नाट्य प्रस्तुति लेकर पहुंच रहे हैं।
भोपाल की नाट्य संस्था रंग मोहल्ला सोसाइटी फ़ॉर परफार्मिंग आर्ट्स संस्था ने ये बीड़ा उठाया है। ओरछा (मध्यप्रदेश) के राम मंदिर पर केंद्रित इस नाटक की प्रस्तुति 25 सितंबर को होगी। नाटक के निर्देशक प्रदीप कुमार अहिरवार का कहना है कि पहली बार किए जा रहे इस नाटक की पृष्ठभूमि बुंदेली है। जिसके लिए खासतौर से बुंदेलखंड की पोशाक, संगीत, नृत्य और डायलॉग तैयार किए गए हैं। अहिरवार ने बताया कि नाटक में संगीत निर्देशन वरिष्ठ संगीतकार सुरेंद्र वानखेड़े करेंगे।
उन्होंने बताया कि मंचन 25 सितंबर की शाम 7 बजे होने वाली इस प्रस्तुति के लिए संस्था की व्यवस्था टीम जल्दी ही ओरछा रवाना होने वाली है।