अभी तक अगर आपको विमान से सफ़र करना होता था तो आप प्लेन में मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते थी लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब आप बिना किसी रोक-टोक के फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल विमान यात्रा के दौरान कर दौरान कर सकते हैं.
दरअसल दूरसंचार आयोग ने उड़ान के दौरान मोबाइल सेवा ‘कनेक्टिविटी’ को मंगलवार को सशर्त मंजूरी दे दी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. इस फैसले के बाद घरेलू या विदेशी हवाई सफर के दौरान यात्री मोबाइल पर बात कर सकेंगे और इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर पाएंगे. आपको बता दें कि सरकार के अंदर ग्रूप ऑफ मिनिस्टर्स और डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम से हरी झंडी मिलने के बाद ट्राई को इसके लिए गाइडलाइंस बनाने को कहा गया था.
Read Also: रूस से 40,000 करोड़ में 400 मिसाइलें खरीदेगा भारत
दूरसंचार विभाग की सर्वोच्च नीति निर्माता संस्था ने बैठक के दौरान इंटरनेट टेलिफोनी पर दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की सिफारिश को भी हरी झंडी दे दी है. दूरसंचार सचिव अरुण सुंदरराजन ने संवाददाताओं को बताया कि दूरसंचार आयोग ने ट्राई अधिनियम के तहत बेहतर उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रणाली के लिए लोकपाल गठित करने को मंजूरी दी है.
लोकपाल का गठन ट्राई के तहत होगा और इसके लिए ट्राई अधिनियम में संशोधन की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि हर तिमाही करीब 1 करोड़ शिकायतें आती हैं. नए तंत्र के गठन से उपभोक्ताओं की शिकायतों का बेहतर और संतोषजनक निपटारा होगा