अभी तक आप जब भी रेलवे टिकट बुकिंग करवाते थे आपको टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगानी पड़ती थी और तब जाकर आपको टिकट मिलता था लेकिन जब से इंटरनेट का चलन बढ़ा है लोग अपने स्मार्टफोन से ही रेलवे की टिकट बुक कर लेते हैं लेकिन ये टिकट स्लीपर और एयर कंडीशंड कोच के होते थे लेकिन अब आप रेलवे के मोबाइल ऐप की मदद से जनरल टिकट्स की बुकिंग भी कर सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली रेलवे मंडल ने मोबाइल एप पर अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) की शुरुआत की है। जिसके तहत अब ऐप से जनरल रेलवे टिकट भी बुक किए जा सकते हैं, इस नई सुविधा से लोगों को अब टिकट काउंटर की भीड़ से निजात मिलेगी। बता डीएन कि यह सुविधा सभी स्टेशनों पर मिलेगी ऐसे में अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं तो ये सुविधा आपके बड़े काम आएगी और समय भी बचाएगी।
मोबाइल एप यूटीएस ऑन मोबाइल डाउनलोड करना होगा
इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या विंडो स्टोर से मोबाइल एप यूटीएस ऑन मोबाइल डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, शहर, गाड़ी, श्रेणी, मार्ग डालकर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आर-वॉलेट शून्य बैलेंस के साथ खुद ही बन जाएगा। इस एप को बुकिंग काउंटर से या नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज एवं यूपीआई द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है। इस एप से यात्री सिंगल टिकट, सीजन टिकट और प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते हैं।