सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) अब कोवीशील्ड के साथ ही रूस की कोविड वैक्सीन स्पुतनिक V वैक्सीन भी बनाएगी। सूत्रों के मुताबिक, देश की ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ने शुक्रवार को इसकी मंजूरी दे दी।

अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) को देश के दवा नियामक (DCGI) से रूसी COVID-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) बनाने की अनुमति मिल गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूनावाला की कंपनी अपने पुणे स्थित प्लांट में वैक्सीन का परीक्षण, विश्लेषण और फिर इसका निर्माण करेगी।

SII को इस रूसी वैक्सीन के लिए टेस्ट लाइसेंस मिला है। इसका मतलब यह है कि वैक्सीन की जांच अथवा निर्माण के उद्देश्य से यह लाइसेंस दिया गया है। इस लाइसेंस के तहत वैक्सीन बेची नहीं जा सकती।

अब तक स्पुतनिक-V को भारत में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज बना रही है। भारत में स्पुतनिक-V की 85 करोड़ डोज बनाई जानी हैं। भारत में बनने वाली वैक्सीन दुनिया में कहीं भी बनाई जाने वाली स्पुतनिक-V का 65% से 70% हिस्सा होगा।

बीते मंगलवार को स्पूतनिक वी की 30 लाख खुराक की एक खेप हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो (GHAC) की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, रूस से विशेष चार्टर विमान RU-9450 के जरिए मंगलवार को तड़के 3.43 मिनट पर स्पूतनिक वी वैक्सीन की 30 लाख खुराक यहां पहुंची।

Adv from Sponsors