अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे पर छत्तीसगढ़ गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि पीएम मोदी अब नोटबंदी और जीएसटी की बात अब नहीं करते हैं.

इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि इस बार वो कांग्रेस को एक मौका दें. राहुल गांधी ने अपने भाषण का आगाज ही राफेल डील से किया था. उन्होंने कहा कि मोदी ने देश के खजाने का पैसा उद्दोगपत्तियों के हाथों में सौंप दिया है. लेकिन, हम देश के खजाने का पैसा देश के नागरिकों, महिलाओं, युवाओं के हाथों में सौंपना चाहते हैं. इस बार हमें मौका दे.

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी देश का 12 लाख करोड़ रुपया उद्दोगपत्तियों को दे दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अंबानी को 30,000 हजार कोरड़ रुपए का फायदा पहुंचाया है.

चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी पर राहुल गांधी जमकर बरसे. शायद ही ऐसा कोई मुद्दा छूट गया हो जिसको लेकर उन्होंने उनपर निशाना न साधा हो. 2014 से लेकर 2018 तक उनके कार्यकाल में जो भी विवादित मुद्दे रहे है, उसको लेकर उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here