नोकिया ने लूमिया सीरीज की फैबलेट लूमिया 1320 को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह विंडोज पर चलता है और 6 इंच डिस्पले स्क्रीन का है. इस फैबलेट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है.
फैबलेट लूमिया 1320 की खूबियां
1. 1.7 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर क्वैलकॉम स्नैप ड्रैगन 400 प्रोसेसर
2. ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज फोन 8
3. मेगापिक्सल का रियर कैमरा
4. 0.3 मेगापिक्सल (वीजीए) का फ्रंट कैमरा
5. नोकिया के प्रो कैम और स्मार्ट कैम मोड
6. एडिटिंग और शेयरिंग के बेहतरीन ऑप्शन
7. 1 जीबी टङ्क्षच और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज कैपिसिटी
8. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज 64 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है
9. 7 जीबी तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री
10. 3400 एमएच की बैटरी
कंपनी का कंपनी का दावा है कि 2जी नेटवर्क पर यह 25 घंटे चलती है, जबकि 3जी पर 21 घंटे.
हीरो की डिज्नी साइकिल
दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी हीरो साइकिल ने डिज्नी और मार्वेल ब्रांड्स के साइकिल भारत में लॉन्च किए हैं. इसके अंर्तगत 3-12 आयुवर्ग के बच्चों के लिए साइकिल में मिकी माउस और स्पाइडरमैन जैसे कैरेक्टर पेश किए गए हैं. इसके लिए कंपनी ने डिज्नी इंडिया की कंज्यूमर प्रोडक्ट्स शाखा के साथ एक लाइलेंसिंग करार किया है. इस करार के तहत हीरो साइकिल ऐसे 12 मॉडल बेचेगी. इनकी कीमत 3,300 रुपये से 4,500 रुपये के बीच रखी गई है. डिज्नी और मार्वेल की कहानियों से प्रेरित यह रेंज 100 से ज्यादा प्रीमियम डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए बेची जाएगी. पहले चरण में पहले वर्ष हीरो डिज्नी और मार्वेल ब्रांड्स के एक लाख साइकिल का उत्पादन करेगी.
पियागियो का स्कूटर वेस्पा एस
इटैलियन टू व्हीलर निर्माता कंपनी पियागियो ने भारतीय बाजार में प्रीमियम सेगमेंट में वेस्पा ब्रांड सीरीज का स्कूटर लॉन्च किया है, जिसे वेस्पा एस नाम दिया गया है. महिला-पुरुष, स्टुडेंट्स की पसंद को ध्यान में रखकर बनाए गए इस स्कूटर में नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसका इंजन 125 सीसी का होने के साथ-साथ फोर स्ट्रोक है. यह स्कूटर 10 वीएचपी का पॉवर एवं 10एनएम का का टार्क देता है. इसकी कीमत 76,495 रुपए है. खूबियों में डिस्क ब्रेक, ट्यूबलैस टायर, सिंगल पीस स्टील मोनोकोक चेसिस शामिल है. यह चार रंगों में उपलब्ध है.