नोकिया एक साथ तीन धमाके करने वाली है, यानी वह तीन सेलफोन एक साथ लांच करेगी. मुंबई में एक उत्सव के दौरान नोकिया ने तीन नए म्यूज़िक सेलफोन लांच करने की घोषणा की है. नोकिया 5230, 5530 और 5630 एक्सप्रेस म्यूज़िक ही वे सेलफोन हैं जिसे नोकिया जल्द ही बाज़ार में उतारेगी. सेलफोन के शैकीन के लिए यह अच्छी ख्बर है. फिलहाल, हम आपको नोकिया 5530 के फीचर्स के बारे में बताते हैं. नोकिया 5530 में वे सभी फीचर्स मौजूद हैं, जो नोकिया 5800 में है. दोनों में अंतर स़िर्फ इतना है कि नोकिया 5530 नोकिया 5800 के मुक़ाबले अट्रैक्टिव और स्लिम है. इसके लिए आपको ज़्यादा क़ीमत चुकाने की जरूरत भी नहीं. जब आप इस सेलफोन का उपयोग करेंगे तो नोकिया 5800 की तुलना में सबसे पहले इसके स्लिम होने का अनुभव होगा. निश्चित रूप से इसका डिज़ाइन दोनों सेलफोन से काफी अट्रैक्टिव है.
इसके डिस्प्ले स्क्रीन को नीचे तक बढ़ाया गया और स़िर्फ तीन की (कॉल, एंड और मेन्यू) को टच स्क्रीन के लिए नीचे दिया गया है. सेलफोन के ऊपरी हिस्से में एक कैमरा लगा है. नोकिया 5530 से कार्ल ज्वाइस ऑप्टिक्स और दो एलईडी फ्लैश को हटा दिया गया है, इसके बावजूद इसमें ऑटोफोकस मशीन लगा हुआ है. इस सेलफोन के कैमरे से ली गई फोटो की क्वालिटी काफी अच्छी है, जो नोकिया 5800 के जैसा है. कुल मिलाकर क्वालिटी के मामले में यह काफी अच्छा सेलफोन है. यह सिंबियन एस-60 के फिफ्थ एडिशन जैसा है. इसके यूज़र इंटरफेस (यूआई) में थोड़ा सुधार किया गया है. इसी वजह से यह फ्लिकर स्क्रॉलिंग के साथ ही केनेटिक स्क्रॉलिंग को सपोर्ट करता है. हालांकि नोकिया 5230 की तरह ही इसमें भी स्क्रॉलिंग स़िर्फ स्क्रीन पर ही काम करता है. वैसे इसका यूआई काफी सक्रिय है, जिसका फीडबैक अच्छा है. 5530 का म्यूज़िक फीचर्स काफी बढ़िया और मज़बूत है. इसमें दो स्टीरियो स्पीकर्स और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक लगा हुआ है. इसके अलावा यह फोन 16 जीबी का कार्ड एक्सेप्ट कर सकता है. फोन पर लगे लाउडस्पीकर की साउंड क्वालिटी भी काफी अच्छी है और देख्ने में इतना अट्रैक्टिव है कि इसे खरीदने के लिए आप आतुर हो जाएंगे.
कुल मिलाकर नोकिया 5530 काफी अच्छा सेलफोन है. इसकी क़ीमत भी ज़्यादा नहीं है, इस फोन के लिए आपको केवल 13,999 रुपए अदा करना होगा. तो हो गए न, आम के आम, गुठलियों के दाम. अब देर किस बात की बाज़ार में यह सेलफोन आपका इंतजार कर रहा है.
Adv from Sponsors