विश्व में सबसे ज़्यादा सेलफोन बनाने वाली कंपनी नोकिया अब कंप्यूटर के क्षेत्र में भी हाथ आजमाने जा रही है. नोकिया जल्द ही बाज़ार में मिनी लैपटॉप नोकिया बुकलेट 3 जी नाम से उतारेगी. हालांकि एक बात देखने वाली होगी कि जिस तरह का विश्वास उसने मोबाइल के क्षेत्र में हासिल किया है, क्या वैसा ही कमाल वह लैपटॉप के क्षेत्र में कर पाएगी. ख़ैर, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. इस लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ और दस इंच का स्क्रीन है. इसका वजन 1.25 किलोग्राम है. ज़ाहिर तौर पर यह काफी हल्का है और देखने में भी आकर्षक है. बुकलेट 3 जी  के फीचर्स ऐसे हैं जो आपको अपना मुरीद बना लेंगे. इसमें बदले जाने की सुविधा वाला सिम कार्ड और 3 जी मोबाइल सर्विस की सुविधा मौजूद है.  नोकिया के मुताबिक इसके दस इंच के स्क्रीन पर आप एचडी रेजोल्यूशन मूवीज देख सकते हैं. यह उन गिने-चुने नोटबुक में   है जिसमें एचडीएमआई पोर्ट लगा हुआ है. इस लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए एक कैमरा, इंटीग्रेटेड ब्ल्यूटूथ और एक एसडी कार्ड रीडर आदि सुविधाएं हैं. स़िर्फ दो सेंटीमीटर मोटाई वाले इस बुकलेट के बारेमें नोकिया ने दावा किया है कि इसकी बैटरी लगातार 12 घंटे तक चल सकती है.  इसमें जीपीएस नेविगेशन चिप और नोकिया ओवी-मैप सॉफ्टवेयर इन-बिल्ट है. हालांकि अभी इसकी क़ीमत और लांचिंग के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. वैसे कंपनी ने कहा है कि 2 सितंबर को बार्सिलोना और स्पेन में इसके दाम और लांचिंग डेट के बारे में बताया जाएगा. नोकिया ने पहले भी सेलफोन के अलावा कंप्यूटर (टैबलेट) क्षेत्र में विस्तार करने की कोशिश की थी, लेकिन उसे ख़ास सफलता नहीं हासिल हुई थी. अब देखने वाली बात यह होगी कि कंपनी इस बार इस नए प्रयास में कहां तक सफल हो पाती है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here