दिल्ली से सटे नॉएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बीते आठ सालों से घरवाली-बाहरवाली का खेल खेल रहे बिल्डर की काली करतूत का पर्दाफाश हुआ है.
बताया जा रहा है कि पेशे से बिल्डर राघव शर्मा ने एक नहीं बल्कि दो-दो शादियां की थी. उसकी पहली पत्नी को दूसरी शादी की खबर न लगे इसके लिए वह हफ्ते में 3 दिन एक बीवी के पास और 4 दिन दूसरी बीवी के पास रहता था.ऐसे उनसे एक नहीं दो नहीं बल्कि 8 साल बिताये. लेकिन एक दिन शादी समारोह में उसकी दोनों पत्नियों की मुलाकात ने उसकी पोल खोल दी. जिसे वो पिछले 8 साल से छिपाता आ रहा था. फिर क्या था पति की बेवफाई से नाराज राहुल चमोला उर्फ राघव शर्मा की पहली पत्नी ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. जिसके 3 महीने बाद उसकी दूसरी पत्नी ने भी थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज करवाया है.
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि सेक्टर-76 में रहने वाली महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि करीब आठ साल पहले खुद को तलाकशुदा बताने वाले राहुल चमोला ने उससे प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद उनके बच्चे भी हुए और उन्हें लेकर वह नॉएडा के सेक्टर-76 में रहने लगा. इस महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस दौरान राहुल ने उससे 15 लाख रुपये भी ले लिए और उसकी जरूरतें पूरी करने के लिए उसने अपने 25 लाख रुपये के गहने भी बेंच दिए. लेकिन उसके पति की अय्याशियां कम न हुई. इसके चक्कर में उसे गाजियाबाद में 90 लाख रुपये का अपना मकान भी बेंचना पड़ा. लेकिन एक दिन जब राघव शर्मा उसे एक क्रिकेटर की शादी में ले गया तो वहां दूसरी महिला से बात करता देख उसे शक हुआ. काफी खोजबीन करने पर जब इस महिला को राहुल की दूसरी शादी के बारे में पता चला तो उसके पैरों तलें जमीन खिसक गई.
खुलासा हुआ है कि राहुल की पहली पत्नी चंडीगढ़ की रहने वाली है जिससे राहुल ने 1994 में शादी की थी. उनके दो बच्चे भी हैं. उसने अपनी पहली पत्नी के लिए सेक्टर-39 में मकान ले रखा है. जहां वो अपनी मां और दोनों बच्चों के साथ रहता था.आरोप है कि राहुल चमोला ने पहली पत्नी से भी कारोबार के नाम पर 87 लाख रुपये ले लिए थे. वहीं मामले का खुलासा होने के बाद राहुल चमोला की पहली पत्नी ने थाना सेक्टर-49 में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
जबकि राहुल की दूसरी पत्नी का आरोप है कि जब उसके पति की दूसरी शादी से पर्दा उठा तो उसने उसे छोड़ दिया और आजकल किसी तीसरी महिला के साथ रहता है. वही इस पूरे मामले में एसएचओ अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस राहुल उर्फ राघव शर्मा की तलाश में जुटी हुई है.