no-ambulance-father-struggle
एंबुलेंस ना मिलने की वजह से एक गरीब बेबस बाप अपने सिर्फ 3-4 घंटे पहले पैदा हुए बच्चे को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जाने के लिए मुंबई लोकल ट्रेन के धक्के खाते रहा। आज हम आपको कुछ ऐसी वीडियो दिखाएंगे जिसे देखकर ना सिर्फ आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे बल्कि आप भाऊ भी हो सकते हैं और आपको काफी तेज गुस्सा भी आ सकता है। और यह घटना किसी गांव यह दूर-दराज़ इलाके की नहीं बल्कि आर्थिक राजधानी मुंबई की ही है।
दरअसल रामतिलक पतवा की बीवी ने गुरूवार की दोपहर (13/04/2017) एक बच्चे को मुंबई से सटे भायंदर के सरकारी अस्पताल भीमसेन जोशी हॉस्पिटल में जन्म दिया लेकिन जन्म के बाद नाजुक बच्चे के इलाज के लिए इस अस्पताल में कथित तौर पर सुविधा ना होने के चलते यहां के एक डॉक्टर ने बच्चे को कांदिवली के सरकारी अस्पताल शताब्दी हॉस्पिटल ले जाने को कहा। सिजेरियन डिलीवरी के बाद अभी मां के स्टिचेस भी नहीं लगे थे कि राम तिलक अपने बच्चे को लेकर एक एंबुलेंस में शताब्दी हॉस्पिटल पहुंचे।
भाईंदर की भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा जब पैदा हुआ तब वह ठीक तरीके से नहीं रोया इसीलिए बच्चे को एनआईसीयू की जरूरत पड़ सकती थी और यह सुविधा हॉस्पिटल में ना होने की वजह से पेडिस्टेरियन ने दुसरे अस्पताल ले जाने के लिए रेफर किया और बच्चों को बाकायदा एंबुलेंस में शताब्दी हॉस्पिटल ले जाया गया।
शताब्दी हॉस्पिटल के मेडिकल पेपर्स के मुताबिक उन्होंने बच्चे का चेकअप किया और बच्चे को नार्मल पाए जाने के बाद उसे दोबारा भायंदर के अस्पताल में अपने मां के पास ले जाने के लिए कहा लेकिन तब तक एंबुलेंस ड्राइवर एंबुलेंस लेकर के भाग चुका था।
राम तिलक ने डॉक्टरों से गुजारिश की कि वह गरीब है और उसके पास अब बच्चे को वापस ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं है और ना ही टेक्सी से ले जाने जितना किराया है। इस वक्त इस पिता ने हॉस्पिटल स्टाफ को अपने आर्थिक स्थिति बताई लेकिन इंसानियत के नाते मदद करने के बजाय या एंबुलेंस मुहैया करवाने की बजाए स्टाफ ने पत्थर दिल बनते हुए बच्चे को ट्रेन से ले जाने की सलाह देकर अपना पल्ला झाड़ लिया इसके बाद यह पिता अपने सिर्फ 3 से 4 घंटे पहले पैदा हुए बच्चे को लेकर विरार लोकल पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा।
प्लेटफार्म पर यात्रियों को इसके पास नवजात शिशु देखकर पहले तो संदेह हुआ लेकिन जब इस पिता ने सबको अपनी आपबीती सुनाई तब इस मामले का खुलासा हुआ। इसी दौरान इन में से ही एक साथ ही आती है अपने मोबाइल से यह सारे वीडियो क्लिप बनाई और इन्हीं से यह वीडियो हमको मिली।
Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here