NISAN-1निसान एक साथ तीन नई स्पोर्ट कारें पेश करने वाली है. ये अपनी खास डिजाइन के लिए इन दिनों चर्चा में हैं.
हाल ही में टोकियो मोटर शो के दौरान निसान कार कंपनी ने अपनी दो स्पोर्ट कॉन्सेप्ट कार निसान आईडीएक्स फ्रीफ्लो और ईडीएक्स निस्मो को पेश किया था. कंपनी इन दोनों स्पोर्ट कारों को नॉर्थ अमेरीकन इंटरनेशनल ऑटो शो में भी प्रदर्शित करेगी. साथ ही कंपनी इस ऑटो शो में अपनी एक और स्पोर्ट सेडान कॉन्सेप्ट कार को भी उतारेगी. कंपनी ने इस स्पोर्ट सेडान कॉन्सेप्ट कार की तस्वीर भी जारी की है.
इस तस्वीर में कार की शानदार डिजाइन और आकर्षक हेड लाइट काफी मनमोहक लग रही है. निसान की ये तीनों कॉन्सेप्ट कार 13 जनवरी, 2014 रिलीज हो जाएगी.
 
ट्रांसपेरेंट टैबलेट
transफीचर्स
प्रोसेसर: कोरटैक्स ए-9
ओएस: जेलीबीन और किटकैट
स्क्रीन: 7 इंच एलसीडी स्क्रीन
कनेक्टिविटी: वाईफाई, ब्लूटूथ
स्टोरेज: 8 जीबी, 32 जीबी एक्सपेंडेबल
रैम : 1 जीबी
एलसीडी स्क्रीन में कई सतह होती हैं, जिन पर बैकलाइट से प्रकाश पड़ता है. इनमें दो डिफ्यूजरों की सतह होती हैं. यह आईने के पीछे लगी परत की तरह होती हैं, जिससे स्क्रीन पर दिखने वाली पिक्चर ज्यादा चमकदार दिखाई देती है. टैब डिजाइनरों ने डिफ्यूजर की एक सतह को हटा दिया. इससे स्क्रीन 25 फीसदी तक ट्रांसपेरेंट हो गई. इसके बाद दूसरी स्क्रीन को इसमें जोड़ा गया.
टैब की स्क्रीन 25 फीसदी ट्रांसपेरेंट है. फ्रंट स्क्रीन पर अंगूठे के इस्तेमाल के लिए थंब टच इनपुट दिया है. पीछे भी मल्टीटच पैनल है. टैब को पक़डने के दौरान यूजर पीछे वाली स्क्रीन पर टिकी अंगुलियों से काम कर सकते हैं. इसमें रिमोट ट्रांसमीटर भी लगा है. इसे टीवी और डीवीडी के रिमोट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
शुरुआत में टैब को डिजाइन करने के लिए कार्डबोर्ड का इस्तेमाल किया गया था. धीरे-धीरे काडबोर्ड का यह डिजाइन दुनिया के पहले पारदर्शी टैबलेट का आधार बना. कंपनी का कहना है कि टैब इस्तेमाल करने के दौरान लोग राइट साइड का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. इसे देखते हुए कंपनी ने अधिक इस्तेमाल होने वाली की टैब के राइट साइड में ही रखी हैं.
 
बजाज की सुपर बाइक्स
Bajaj-Pulsar-375NSदेश की टू व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो भारतीय बाजार में अपनी बाइक मॉडल रेंज में इजाफा करने की योजना बनी रही है. कंपनी आगामी दिल्ली ऑटो एक्सपो में दो से तीन नए बाइक मॉडलों को पेश करने वाली है. फरवरी 2014 को दिल्ली में होने वाले ऑटो शो में कई नए मॉडल देखने को मिलेंगे. बजाज जल्द ही पल्सर के नए वैरिएंट पेश करेगी. नए पल्सर की बड़ी खासियत यह है कि इसमें कंपनी 375 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल करेगी. इसके अलावा, हाल ही में कोयंबटूर में आयोजित पल्सर स्टंट मेनिया में बजाज ऑटो लिमिटेड के मार्केटिंग मैनेजर श्याम सुंदर नारायण ने बताया कि, कंपनी भविष्य में तीन नए मॉडलों को पेश करने जा रही है. कंपनी की इस नई योजना के तहत पल्सर सीरीज के 150 सीसी सेगमेंट में नए रीडिजाइन पल्सर को पेश किया जाएगा.
 
महंगी होने जा रही है नैनो
nenoटाटा मोटर्स ड्रीम कार नैनो प्रोजेक्ट में एक अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश कर चुकी है, लेकिन इससे कमाई करने के मामले में कंपनी अभी कोसो दूर ही है. पिछले 4 साल में कंपनी ने 2,42,431 नैनो बेची हैं. 2009 में इसे लॉन्च करते समय कंपनी ने हर साल 2,50,000 नैनो बेचने का सपना देखा था. हाल ही में कंपनी ने कहा कि अब इसकी भरपाई के लिए वह नए कॉन्सेप्ट कर काम कर रही है. कंपनी नैनो के ए मॉडल को अलग-अलग फीचर्स के साथ अलग-अलग कीमतों पर रिलॉन्च करने की तैयारी में है. नई नैनो की कीमत 1.75 लाख से 3.25 लाख रुपये के बीच होगी. 5 ट्रिम लेवल्स के साथ कंपनी इस कार को 4 इंजन ऑप्शंस में लाने जा रही है. इसमें दो पेट्रोल वर्जन होंगे. एक में डीजल इंजन और एक सीएनजी से चलेगी. कार में पावर स्टीयरिंग, बेहतर इंजन और अच्छे फीचर्स होंगे. नैनो को लेकर कंपनी की रणनीति अब बदल गई है. वह कार को लेकर वही चीजें बनाए रखना चाहती है, जिससे मार्केट खुश है. उन चीजों को हटाया जा रहा है, जिनसे इसकी इमेज खराब हुई है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here