nirbhaya-brother-become-pilot

16 दिसंबर साल 2012 को दिल्ली में गैंगरेप का शिकार होकर अपनी जान गवाने वाली निर्भया के परिवार के लिए ख़ुशी की खबर आई है. दरअसल निर्भय का भाई अब पायलट बन गया है जिससे उसके घरवालों में ख़ुशी का माहौल है. इस मौके पर निर्भया के परिजनों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आभार प्रकट किया है और कहा है कि उनके बिना ये मुमकिन नहीं हो पता.

रायबरेली के इग्रुआ में लिया प्रशिक्षण 

बता दें कि जिस वक्त निर्भय की मौत हुई थी उस दौरान उसका भाई 12वीं की पढ़ाई कर रहा था. इसके बाद जब साल 2013 में उसकी पढ़ाई ख़त्म हुई तो उसे सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में मौजूद इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में एडमिशन मिल गया. जानकारी के मुतानिक निर्भया का भाई पहले फ़ौज में भर्ती होना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका और उसने पायलेट ट्रेनिंग में दाखिला ले लिया और अब वो इंडिगो एयरलाइन्स में पायलट के तौर पर काम कर रहा है.

अपने बेटे की इस कामयाबी पर निर्भया के परिजन काफी खुश हैं. परिजनों ने बताया है की उनकी इस उपलब्धि का श्रेय राहुल गांधी को जाता है. उनके बिना हमारा बेटा पायलट नहीं बन सकता था. राहुल गांधी ही वो शख्स थे जिन्होंने हमारे बेटे को हौसला दिया और प्रेरित किया साथ ही आर्थिक तौर पर हमारी मदद की है.

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here