देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर एनजीटी ने दिल्ली सरकार पर 25 करोड़ का जुर्माना लगाया है. एनजीटी ने अपना आदेश जारी करते हुए कहा कि ये जुर्माना दिल्ली सरकार के अधिकारियों की सैलरी में से काटा जाएगा. इतना ही नहीं, अगर सरकार ये जुर्माना देने में ये नाकामयाब रहती है तो फिर ऐसी स्थिति में सरकार से 10 कोरड़ रुपए प्रतिमाह जुर्माना वसुला जाएगा.

गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण उबाल पर है. हालांकि, ये कोई पहली दफा नहीं है जब एनजीटी ने दिल्ली सरकार को प्रदूषण को लेकर फटकार लगाया है. बल्कि इससे पहले भी एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फटकार लगा चुका है.

बीते दिनों दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर काबू करने के लिए ऑड इवन की मुहिम का भी आगाज किया था. लेकिन सरकार की ये मुहिम अपेक्षा के अनरुप कारगर साबित नहीं हो पाती है.

वहीं, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रदूषण पर काबू पाने के लिए अपने एक आदेश में कहा था कि अगर अब कोई प्रदूषण फैलाने में संलिप्त पाया जाता है तो उससे सीधा जेल भेजा जाएगा.

मालूम हो कि इससे पहले भी दिल्ली के पदाधिकारियों ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आर्टिफिशल बारिश की थी, लेकिन, अभी तक दिल्ली में प्रदूषण पर अपेक्षा के अनरुप काबू नहीं पाया गया है.

वहीं, इससे पहले ये आरोप लगाया जा रहा था कि दिल्ली में जो लगातार प्रदूषण की स्थिति बरकरार है उसका जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि पंजाब के किसान जो लगातार पराली जलाकर दिल्ली में प्रदूषण फैला रहे हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here