देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने वाली याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने आज पराली जलाने पर पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली को नोटिस भेजा है और इस फैसले पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकारों को नोटिस दिया है और जल्द से जल्द इस पर काम करने की मांग की है.
more on hindi news: ऑड-ईवन 3 में महिलाओं और टू-व्हीलर्स को नहीं मिलेगी छूट
वायु प्रदूषण को लेकर वकील आर. के. कपूर की ओर से अर्जी दी गई थी और इस सुप्रीम कोर्ट ने इस अर्जी को स्वीकार करते हुए यह फैसला किया। बता दें कि कपूर ने अपने आवेदन में कहा है कि सड़कों पर उड़ रही धूल, दिल्ली के पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में पराली जलाये जाने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में प्रदूषण खतरे की हद तक बढ़ गया है.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के अलावा एनजीटी में भी प्रदूषण को लेकर सुनवाई चल रही है. आपको बता दें कि अभी एनसीआर इलाके में स्कूल बंद ही रहेंगे. पिछले पांच दिन से प्रदूषण के चलते स्कूल बंद किए गए थे. प्रदूषण का स्तर बढ़ने से हवा और जहरीली हो गई है.