नई दिल्ली। न्यूयार्क टाइम्स ने एक बार फिर भारत के खिलाफ टिप्पणी की है। इस बार उनके निशाने पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने फ्रंट पेज पर आर्टिकल पब्लिश किया है जिसका टाइटल दिया है राजनीतिक सीढ़ियां चढ़ता फायरब्रांड हिंदू पुजारी।
उन्होंने आर्टिकल में योगी आदित्यनाथ को हिंदु युवा वाहिनी का आतंकी करार दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने आर्टिकल में लिखा है कि भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में एक महंत को शासन करने के लिए चुना गया है, जिसके भाषणों में नफरत पैदा होती है।
आदित्यनाथ को ज्यादातर लोग योगी कहकर बुलाते हैं। योगी की पहचान एक मंदिर के महंत के रूप में होती है। लेख में कहा गया है कि यूपी के सीएम को भारत के भावी प्रधानमंत्री के तौर पर देखा जा रहा है। संपादकीय में आदित्यनाथ के राजनीतिक सफर और बीजेपी की राजनीति पर भी काफी कुछ लिखा गया है।
अखबार ने योगी के सीएम बनने पर भारतीय मीडिया में गुणगान करने पर भी मजाक उड़ाया है। अखबार के हिसाब से आदित्यनाथ मुसलामानों को परेशान करने और उनसे बदला लेने के मकसद से ही हिंदू युवा वाहिनी का निर्माण कर सेना के रुप में आतंकियों को पालते हैं।