Windows-8माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 8 का नया वर्जन 8.1 आ गया है. इसे माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट से फ्री अपडेट किया जा सकता है. नए बिकने वाले विंडोज कंप्यूटरों में यह ऑपरेटिंग सिस्टम इन्स्टॉल मिलेगा. हम आपको बता रहे हैं, क्या है
इसकी खासियत…
विंडोज 8 के जरिए माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम को नया रंगरूप मिला था, इसे मेट्रो या मॉडर्न इंटरफेस कहा जा सकता है. सबसे पहले खुलने वाली स्क्रीन पर चौकोर टाइलों में अलग-अलग सॉफ्टवेयर्स को खोलने की सुविधा है. इसमें मौसम, ट्विटर अपडेट् स एवं खबरें आदि खुद-ब-खुद अपडेट हो जाती हैं. इसके इनोवेटिव  फीचर्स लोगों को पसंद आ रहे हैं, तो कुछ बातों को लेकर यूजर्स में निराशा भी है. इसकी सबसे बडी खामी है स्टार्ट बटन और स्टार्ट मेन्यू का न होना, जिसकी वजह से यूजर्स अपने मनपसंद सॉफ्टवेयर्स को नहीं खोल सकते. हालांकि  माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स की शिकायतों पर गौर करते हुए विंडोज 8.1 में कुछ नए बदलाव किए हैं. अब इसमें कुछ फीचर्स हटा दिए गए, कुछ बदल गए और कुछ नए ऐड कर लिए गए हैं.
खास बदलाव
1. स्टार्ट बटनः विंडोज 8.1 में भी स्टार्ट मेन्यू नहीं है, लेकिन स्टार्ट बटन एक अलग स्टाइल में लगाया गया है. स्टार्ट स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में नीचे की ओर एक गोल बटन है, जिसे दबाने पर कंप्यूटर के ज्यादातर सॉफ्टवेयर्स और सर्विसेज के आइकन दिखाई देते हैं. इस पर राइट क्लिक करने से भी एक मेन्यू खुलता है, जिस पर कई उपयोगी सॉफ्टवेयर्स-सर्विसेज मौजूद हैं.
 
2. स्टार्ट स्क्रीनः विंडोज 8 में सॉफ्टवेयर्स और सर्विसेज के लिए बतौर आइकन इस्तेमाल की जाने वाली टाइल्स सिर्फ दो आकार, छोटे और बड़े, में उपलब्ध थीं. अब ये चार आकारों में मिलेगी. यानी स्टार्ट स्क्रीन पर ज्यादा ऐप्लिकेशन और सॉफ्टवेयर्स लाए जा सकते हैं. अब स्टार्ट स्क्रीन का बैकग्राउंड भी बदला जा सकता है.
 
3. डेस्कटॉपः कुछ लोग विंडोज 8 खोलने पर टाइल्स वाली स्टार्ट स्क्रीन की बजाए पुराने विंडोज वाले डेस्कटॉप को ही पसंद कर रहे हैं. अब विंडोज के कनफिगरेशन में ऐसा बदलाव किया जा सकता है, जिससे सिस्टम स्टार्ट होने पर सीधे डेस्कटॉप दिखाएगा. ठीक वैसे ही जैसे विंडोज 7 में होता है.
 
4. दो इंटरनेट एक्सप्लोररः विंडोज 8 में इंटरनेट ब्राउजर के दो अलग-अलग एडिशन थे, जो यूजर को कन्फ्यूज करते हैं. नए विंडोज में भी दोनों ज्यों के त्यों बने हुए हैं. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने इसे ब्राउजर के नए वर्जन (इंटरनेट एक्स्प्लोरर 11) से लैस किया है, जो पहले से ज्यादा तेज है.
 
5. सर्चः विंडोज 8 में सर्च को तीन अलग-अलग सेक्शन में बांटा गया था, जो कभी-कभी कंफ्यूज करता था. नए एडिशन में इन्हें मिलाकर एक ही सर्च ऑप्शन दिया गया है. यह हर तरह की सर्च कर सकता है- ऐप्लिकेशन, फाइलें, फोल्डर, सेटिंग्स, सॉफ्टवेयर और वेब भी.
 
6. ऑनलाइन अकाउंटः विंडोज 8.1 टैबलेट्स की ही तरह आपके इंटरनेट अकाउंट के साथ जुड़े रहना चाहता है. यानी लॉग-इन के समय आपको माइक्रोसॉफ्ट आईडी और पासवर्ड डालना होगा. यह यूजर्स को अखर सकता है. हालांकि आप चाहें तो अपने लोकल अकाउंट के जरिए भी कंप्यूटर चला सकते हैं.
7. विंडोज स्टोरः विंडोज 8 ने टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स के ऑपरेटिंग सिस्टम्स की तर्ज पर अपने ऐप स्टोर की शुरुआत की थी. जहां से मनचाहे ऐप्लिकेशन्स डाउनलोड किए जा सकते थे. विंडोज 8.1 में इनकी संख्या काफी बढ़ी है.
 
8. अन्य बदलावः विंडोज के नए एडिशन में वायरलेस तकनीकों में कई सुधार हुए हैं, जैसे वायरलेस प्रिंटिंग और वायरलेस डिस्प्ले के लिए बेहतर सपोर्ट्. इन दिनों 3 डी प्रिंटिंग काफी चर्चा में है. नई विंडोज में 3डी प्रिंटर का भी सपोर्ट है.
माइक्रोमैक्स फनबुक टैब
इस टैबलेट में 3जी के साथ 2जी डाटा भी है. माइक्रोमैक्स फनबुक टैब मिनी पी 410 में  कपैसिटिव टच इनपुट और 1024 गुणा 600 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ 7 इंच का डिस्प्ले भी है. इसके अलावा माइक्रोमैक्स फनबुक टैब मिनी पी 410 में ब्लुटूथ कनेक्टिविटी भी है.
funbook-tablates
पहले कैनवास सीरीज टैबलेट कैनवास टैब पी 650 को लांच करने के बाद माइक्रोमैक्स ने अपना दूसरा टैबलेट फनबुक टैब मिनी पी 410 लांच किया है. इसमें डुअल सिम कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिया गया है. कॉलिंग की सुविधा दोनों सिम से उपलब्ध है. इस टैबलेट में 3जी के साथ 2जी डाटा भी है. माइक्रोमैक्स फनबुक टैब मिनी पी 410 में कैपसिटिव टच इनपुट और 1024 गुणा 600 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ 7 इंच का डिस्प्ले भी है. माइक्रोमैक्स फनबुक टैब मिनी पी 410 में ब्लुटूथ कनेक्टिविटी भी है. फनबुक टैब मिनी पी 410 में एंड्रायड जेली बीन 4.1 के साथ इसके पार्श्वभाग में 2 मेगापिक्सल फोकस कैमरा और अग्रभाग में 0.3 मेगापिक्सल कैमरा है जो वीडियो चैटिंग को सुविधाजनक बनाता है. साथ ही इसमें डुअल कोर प्रोसेसर है, जो 1 जीएचजेड, 1 जीबी रैम और 4 जीबी के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. इसमें से यूजर्स 2.4 जीबी का उपयोग कर सकते हैं. यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी स्टोरेज का उपयोग भी कर सकते हैं. इसमें 2800 एमएएच बैटरी है, जो 4 घंटे का इंटरनेट उपयोग प्रदान करती है. माइक्रोमैक्स फनबुक टैब पी 410 की कीमत 8,820 रुपये रखी गई है.
खास है रहमान इश्क 
date1bigसेल्कॉन ने रहमान इश्क नाम से नया एंड्रायड स्मार्टफोन लांच किया है. इसे कंपनी ने जाने माने भारतीय संगीतकार ए आर रहमान को समर्पित किया है. सेल्कॉन रहमान इश्क एआर45 में ए आर रहमान के संगीत लोड किए गए हैं. संगीत प्रेमियों को समर्पित करते हुए मोबाइल फोन कंपनी ने अपना पहला म्यूजिक फोन लॉन्च किया है. इसमें 1.2 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर व ग्राफिक प्रोसेसर है. ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड जेली बिन 4.2.2 पर आधारित यह फोन 512 एमबी व 4जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ है, मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक किया जा सकता है. इसमें स्टीरियो एफएम रेडियो रिसीवर इनबिल्ट है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा विडियो रिकॉर्डिंग भी है. इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है.
नई इनोवा 
टोयोटा किर्लोस्कर ने अपनी नई सेगमेंट पेश की है. इसकी कीमत 12.45-15.06 लाख रुपये है. नई इनोवा स्पोर्ट्स में अन्य फीचर्स के साथ ही नई फ्रंट ग्रिल, क्रोम लाइंड फॉग लैंप शामिल हैं.
inovva
टोयोटा किर्लोस्कर ने अपने फ्लैगशिप मॉडल इनोवा की सेल्स बढ़ाने के लिए इसका नया वर्जन लॉन्च किया है. फेस्टिव सीजन में सेल्स बढ़ाने की मकसद से पेश किए गए इस वर्जन की कीमत 12.45-15.06 लाख रुपये. नई इनोवा स्पोर्ट्स में अन्य फीचर्स के साथ ही नई फ्रंट ग्रिल, क्रोम लाइन्ड फॉग लैम्प शामिल हैं. इसमें एडीशनल प्रीमियम ग्रेड जेड वेरिएंट भी है, जिसमें बॉडी ग्राफिक्स, स्पोर्टी रियर स्पॉइलर और प्रीमियम इंटीरियर्स दिए गए हैं. इसकी गियर नॉब वुड फिनिश वाली है और इसके साथ ही वुड पैनल डैशबोर्ड और लेदर सीट्स दी गई हैं. टोयोटो किर्लोस्कर मोटर के डीएमडी और सीओओ संदीप सिंह कहते हैं कि नई इनोवा से फेस्टिव सीजन में इस मॉडल की सेल्स 10-15 फीसदी और बढ़ सकती है.
 
 
सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड ड्यूओस
samsungसैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड ड्यूओस ऑफिशली भारत आ गया है. यह कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से 8,700 रुपए में खरीदा जा सकता है. हालांकि कुछ ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर यह 8,500 रुपए से कम में भी उपलब्ध है. सैमसंग ने अभी तक भारत में इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. ड्यूल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 480-800 पिक्सल्स रेजोलूशन वाला 4 इंच का डिस्प्ले है. यह एंड्रायड 4.0 आइसक्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. 1 गीगाहर्त्ज डुअल-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है. पीछे की तरफ 3 मेगापिक्सल का कैमरा है. फ्रंट कैमरा नहीं है. 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और 32 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है. बैटरी 1600 एमएच की है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3जी, ब्लुटूथ, वाई-फाई और जीपीएस/एजीपीएस शामिल हैं. इसमें हिंदी, बंगाली, पंजाबी, मराठी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, तेलगु और तमिल जैसी भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.
 
 
 
 
 
 
दमदार माइलेज देगी महिंद्रा सेंचुरो
mahindra-centuro-2013_01पेट्रोल की ब़ढती कीमतों को देखते हुए महिंद्रा सेंचुरो एक अच्छा विकल्प हो सकती है. यह बाइक आपको कम कीमत में ज्यादा माइलेज देगी. इसके स्टाइल और डिजाइन की बात करें तो सबसे पहली नजर इसके सुनहरे गोल्ड फ्रेम पर जाती है. यह फ्रेम इसे एक अलग हैवी लुक देता है. इस बाइक की व्हील बेस भी काफी लार्ज है. सीट लंबी और आरामदेह है. कंपनी ने राइडर की पोजीशन को भी ध्यान में रखा है, जिससे बाइक राइडर लंबे सफर में भी ज्यादा थकान महसूस नहीं करेगा. इसकी हैंडलिंग काफी स्मूथ है. वजन 111 किलो है, जो शहरी ट्रैफिक के मद्देनजर काफी अच्छा है. तेल की टंकी 12.7 लीटर की दी गई है. इसके अलावा, कंपनी ने इसमें अलार्म भी दिया है, जो आपको सैकड़ों बाइक में आपकी बाइक को ढूंढ़ने में मदद करेगा. इसका सबसे बढ़िया पार्ट इसका एंटी थेफ्ट सिस्टम है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक चोरी नहीं हो सकती है. इंजन 106.7 सीसी का है. इसका इंजन 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर एवं एयर कूल्ड है. इसके इंजन में एमसीआई5 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो इसकी पॉवर और माइलेज में एक बढ़िया सामंजस्य बैठाती है. इसका इंजन टॉप 7500 आरपीएम पर 8.5 एनएम का टार्क पॉवर देता है. सेंच्यूरो चार गेयर ट्रांसमिशन वाली बाइक है, जिसकी अधिकतम रफ्तार 95 किमी प्रतिघंटा है. इसकी मेंटेनेंस फ्री बैटरी चालक को टेंशन फ्री रखती है. इसके अलावा, इसकी एमसीआई5 तकनीक इसे शानदार माइलेज देती है. हाइवे पर इसका माइलेज 85 किमी तक है, जबकि शहर में ये 60-70 किमी तक का एवरेज देती है. बाइक में सुरक्षा को लेकर भी किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है. इसकी रिमोट फ्लिप इसे चोरी होने के भय से मुक्त रखती है. इसमें एलईडी टॉर्च भी दिया गया है. बाइक का अलार्म आपको पार्किंग में भी बाइक खोजने में मदद करता है. वहीं चोरी होने पर आप अपनी की से इसका इंजन बंद कर सकते हैं. कम दाम में फीचर के मामले में ये शानदार है. इसके अलावा पांच साल की वारंटी, कम कीमत, शानदार सेफ्टी फीचर, बढ़िया आरामदायक सफर और माइलेज इसका प्लस पाइंट है. लुक थोड़ा पुराना, ओल्ड फैशन है, इसका फ्रेम काले रंग में तो बेहतर है, लेकिन बाकी रंगों के साथ जंचता नहीं है, 60 की रफ्तार से पर बाइक स्मूथ नहीं रहती है. इस बाइक की ये कुछ खामिया हैं. इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत मात्र 45 हजार है, जबकि  इस सेगमेंट की बाइक की कीमत इससे ज्यादा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here