जेडआईआर में 157 सीसी इंजन, सिंगल सिलिंडर, 2 वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा होगा जो 13.8 बीएचपी और 12.7 एनएम की ताकत देगा जो अपने आप में बेहतरीन है. जेडआईआर में भी कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों को अपनी ओर खींचेगा. 

22222हीरो मोटोकॉर्प इस साल भी अपने कई नए प्रोडक्ट बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने स्कूटर बाजार पर भी अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. कंपनी जल्द ही नए स्कूटर्स बाजार में उतारेगी. इस साल जो चार स्कूटर बाजार में आएंगे उनमें हीरो डैश, डेयर, जेडआईआर, और लीप प्रमुख हैं.

हीरो के आने वाले चार स्कूटर्स के फीचर:

1. हीरो डैश 110सीसी
110 सीसी सेगमेंट में डैश हीरो का दूसरा स्कूटर होगा. डैश 110सीसी के इंजन, फोर स्ट्रोक, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन से लैस होगा. इस स्कूटर के इंजन की ताकत 8.5 बीएचपी और 9.4 एनएम की होगी. इसमें यूएसबी मोबाइल चार्जर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, बूट लाइट, लेड टेल लैम्प्स, एनालॉग डिजिटल मीटर, ई-कोड चाबियां और डुअल टोन इंटिरीयर जैसे फीचर्स होंगे. यह स्कूटर में नए मेटल बॉडी, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर से लैस होगा.

2. हीरो डेयर 125 सीसी
डेयर 125सीसी सेगमेंट में हीरो का पहला स्कूटर होगा. इस स्कूटर का इंजन एयर कूल्ड होगा जो कि 9.1 बीएचपी की ताकत के साथ साथ 9.5एनएम का टॉर्क देगा. डेयर के प्रमुख फीचर में-टेक्सचर सीट, डुअल टोन एलॉय, लेड डेटाइम रनिंग हेडलैम्प, बूट लैम्प, बॉडी कलर्ड ब्रेक कैलिपर्स और यूएसबी चार्जर शामिल होगा.

3. हीरो जेडआईआर 150 सीसी
जहां एक ओर कंपनी डेयर के साथ 125 सीसी सेगमेंट में अपने पांव रख रही है वहीं दूसरी तरफ जेडआईआर के साथ 150 सीसी के स्कूटर के बाजार में भी इंट्री ले रही है. जेडआईआर का लुक स्पोर्टी होगा जो दो वेरिएंट-फ्लैट फ्लोरबोर्ड और युरोपियन स्टाइल में उपलब्ध होगा. जेडआईआर में 157 सीसी इंजन, सिंगल सिलिंडर, 2 वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा होगा जो 13.8 बीएचपी और 12.7 एनएम की ताकत देगा जो अपने आप में बेहतरीन है. जेडआईआर में भी कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों को अपनी ओर खींचेगा. यूरोपियन स्टाइल स्टेप सीट, डुअल प्रोजेक्टर हेड लैम्प (डेटाइम रनिंग फीचर के साथ), फ्रंट प्रोटेक्शन स्क्रीन, लेड ब्लिंकर्स और टेल लैम्प इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे.

4. हीरो लीप हाइब्रिड
भारत में बना हुआ पहला इलेक्ट्रिक-हाइब्रिड स्कूटर है. हीरो मोटोकॉर्प इसे भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उतारने की तैयारी कर रहा है. ये यूरोपियन बाजार में भारतीय कंपनी का पहला प्रोडक्ट होगा. इस स्कूटर में 8केडबल्यू परमानेंट मैग्नेट एसी (झचङ्क्षउ) मोटर से लैस होगा और इसमें लीथियम-इऑन बैट्री लगी होगी. साथ ही इसमें 124 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा होगा. इस स्कूटर की सबसे खास बात इसका टॉर्क होगा जो 60एनएम पावर देगा. लीप की अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. इसमें भी एक्सटेंडर रोटेशन स्क्रीन, ब्राइट लेड ब्लिंकर्स और टेल लैम्प जैसे फीचर होंगे. साथ ही इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स भी होंगे.

 

हुंदै ने लॉन्च किया  इलैंट्रा का नया मॉडल

हुंदै इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान सेगमेंट की कार इलैंट्रा का नया मॉडल बाजार में लॉन्च किया है. इलैंट्रा के इस अपडेटेड वर्जन में नई डिजाइन और फीचर्स पर काम किया गया है. हालांकि इस कार के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई इलैंट्रा में नया फ्रंट बंपर, क्रोम ग्रिल, लेड लाइट गाइड के साथ प्रोजेक्टर हेड लैंप, नया फॉग लैंप, 16 इंच का एलॉय व्हील, क्रोम डोर हैंडल लगाया गया है. साथ ही कार के पिछले हिस्से में भी टू-टोन बंपर लगाया गया है. कंपनी ने कार के इंटीरियर में भी बदलाव किए हैं. कार के अंदर सारे इंटीरियर काले रंग के रखे गए हैं. साथ ही लेदर सीट, मेटालिक स्कफ प्लेट, एल्यूमीनियम पेडल, आर्म रेस्ट और रियर एसी वेंट लगाया गया है. नई इलैंट्रा के इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इस कार में 1.8 डुअल वीटीवीटी पेट्रोल और 1.6 वीजीटी सीआरडीआई डीजल इंजन लगाया गया है. इस कार का पेट्रोल इंजन 147 बीएचपी और 178 एनएम, वहीं डीजल इंजन 126 बीएचपी और 260एनएम की ताकत देता है. नई इलैंट्रा की कीमत 14.13 लाख रुपये से 17.94 लाख रुपये के बीच रखी गई है.

 

अपडेटेड वर्जन में लेनोवो का ए6000 प्लस

लेनोवो ने तेजी से बाजार में पॉपुलर हुए अपने स्मार्टफोन ए6000 को एक बार फिर नए अंदाज में उतारा है. डुअल सिम सपोर्ट वाले लेनेवो ए6000 प्लस के ज्यादातर फीचर ए6000 जैसे ही हैं, लेकिन इसकी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज ज्यादा है. इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मेमोरी है. जबकि ए6000 में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है. इस फोन की स्क्रीन 5 इंच की है जो 720 गुणा 1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन देती है. यह एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट पर आधारित है और इसका प्रोसेसर क्वाड कोर 1.2 गीगाहट्‌र्ज है. इसमें इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है.  इसका कैमरा ऑटो फोकस के साथ 8एमपी का है और फ्रंट कैमरा 2एमपी का है. इसकी बैटरी 2300 एमएएच की है. इस नए स्मार्टफोन ए6000 प्लस की कीमत 7499 रुपये है.

 

माइक्रोमैक्स का नया धमाकाकैनवास स्पार्क

मा इक्रोमैक्स ने अपना बजट स्मार्टफोन कैनवास स्पार्क लॉन्च किया है. इस डुअल सिम स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 है. इसका डिस्प्ले 4.7 इंच का है जो 540 गुणा 960 पिक्सल का है. इस फोन की ग्लास पर गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन दी गई है. इसका प्रोसेसर 1.3 गीगाहट्‌र्ज क्वार्ड कोर मीडिया टेक है और साथ ही इसमें 1 जीबी रैम दी गई है. इस फोन का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल है साथ ही लेड फ्लैश है. फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है. फोन की इंटरनल मेमोरी 8 जीबी है जिसे बढ़ा कर 32 जीबी किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में जीपीएस ब्लूटुथ, ऑडियो जैक का ऑप्शन है. इसके साथ ही माइक्रोमैक्स ने टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन के साथ टाई-अप किया है जिसके मुताबिक ये फोन खरीदने वाले को वोडाफोन की ओर से 500 एमबी डेटा दो महीने तक दिया जाएगा. ये फोन अभी व्हाइट और गोल्ड कलर और कॉम्बिनेशन के साथ बाजार में मौजूद है. इस 3जी स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है.

 

लॉजिटेक का मास्टर माउस है लाजवाब

डिजाइनिंग से लेकर पेंटिंग और एनिमेशन समेत कम्प्यूटर पर किए जाने वाले तमाम काम माउस के बिना संभव नहीं है. यही नहीं, माउस से काम की स्पीड भी बढ़ जाती है. स्मूद डिजाइन वाला यह मास्टर माउस पूरी तरह वॉयरलेस है. इसमें लगे बैटरी इंडीकेटर बैटरी डिस्चासर्ज होने की जानकारी देते रहते हैं. जबकि ऑटो शिफ्ट ऑप्शन की मदद से इसे फास्ट और स्लो स्क्रॉल सेट कर सकते हैं. माउस की डिजाइन में एक किनारे पर अगूंठा रखने के लिए एक स्लेप भी दिया गया है. मास्टर माउस में स्क्रॉल व्हील ज्यादा फास्टर वेब ब्राउजर स्क्रॉल करती है. वहीं, इस माउस में डुअल कनेक्टिविटी ऑप्शन भी दिए गए हैं. इसे एक साथ तीन डिवाइसेज से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा माउस में रिचार्जेबल बैटरी लगी हुई है, जो चार मिनट चार्ज होने के बाद 40 दिनों का बैटरी बैकअप देती है. थंब डिजाइन इसे आराम से पकड़ने में मदद करता है. माउस में दिया गया लेजर ट्रैक डिजाइन किसी भी तरह की सतह पर आराम से काम करता है. यहां तक कि इसे ग्लास पर भी आसानी से चला सकते हैं.

 

पावरफुल लेंस के साथ  निकोन 1जे 5

निकोन की 1 सीरीज कैमरों में यह पहला ऐसा कैमरा है जिसमें आकर्षक दिखने वाला 3 इंच की फ्लिपअप एलसीडी डिस्पले दिया गया है. इस डिस्पले की एक और खास बात ये है कि इसे आगे की तरफ घुमाकर खुद की सेल्फी भी ली जा सकती है. 

निकोन अपनी 1 सीरीज का सबसे शानदार कैमरा लेकर आई है. निकोन1 जे5 नाम से आया यह कैमरा अनोखे डिजायन और आकर्षक डिस्पले वाला है. इसके अलावा इसमें पहले वाले मॉडल्स से ज्यादा पावरफुल लैंस और फीचर्स दिए गए हैं. इस कैमरे से 4के क्वालिटी के फोटो और वीडियो शूट किए जा सकते हैं. निकोन की 1 सीरीज कैमरों में यह पहला ऐसा कैमरा है जिसमें आकर्षक दिखने वाला 3 इंच की फ्लिपअप एलसीडी डिस्पले दिया गया है. इस डिस्पले की एक और खास बात ये है कि इसे आगे की तरफ घुमाकर खुद की सेल्फी भी ली जा सकती है. निकोन 1 जे5 कैमरे में अन्य मॉडल्स की तुलना में ज्यादा पावरफुल लैंस दिया गया है. यह 20.8 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है जो 4 के क्वालिटी के फोटो और वीडियो शूट कर सकता है. यह कैमरा एनएफसी तथा वाय-फाय जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है.  माना जा रहा है कि निकोन का यह नया कैमरा अभी मिल रहे 1 जे4 कैमरे की जगह लेगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here