नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 और 500 रुपये के नए नोट मार्केट में लाए गए, जो इस समय मार्केट में चलन में है लेकिन अब नए 2000 रुपये के नोट की प्रिटिंग बंद हो चुकी है. वहीं दूसरी खबर यह हैं कि अगले महीने से सरकार अब 200 रुपये के नये नोट मार्केट में लाने की तैयारी में है. इतना ही नही आरबीआई अगस्त के पहले हफ्ते में 200 रु के नोट को जारी कर देगी।
एक खबर के मुताबिक भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2,000 के नोट की प्रिंटिंग बंद कर दी है और शायद ही इस साल 2000 के नोट छापे जाए. साथ ही बताया हैं कि रिज़र्व बैंक ने और सभी दुसरे नोटों की प्रिंटिंग बढ़ा दी है, सरकार के निवेश और मुद्रा विभाग के शीर्ष स्तरीय स्रोत के अनुसार 200 रु के नोटों की छपाई जून 2016 में ही शुरु हो चुकी थी. आरबीआई की प्रिटिंग प्रैस 200 रुपये के नोट छापने का काम कर रही है.
वित्त मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ‘ हम 500 रुपये के नोटों के अधिक उत्पादन को बढ़ाने में लगे हुए हैं और वहीं 200 रुपये का नोट मार्केट में आने से भी नकदी की समस्या से छुटकारा मिलने की सम्भावना होगी.
आपको बता दें कि पिछले साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 रुपये और 1000 रुपए के पुराने नोट को बैन कर उसे वापस लेने की घोषणा की थी. उसके बाद बाजार में नए 2000 और 500 रुपये के नोट को चलन में लाया गया.
.